- प्रिंसिपल ने बंद कराई काउंसलिंग

BAREILLY: बरेली कॉलेज में एलएलबी के फ‌र्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन के लिए कंडक्ट हो रही काउंसलिंग में स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। अधिकांश स्टूडेंट्स के पास यूजी की डिग्री नहीं थी, साथ ही कई स्टूडेंट्स ऐसे भी थे जिनके बारे में यह क्लियर नहीं हो पा रहा था कि वे आरयू की काउंसलिंग में बीसीबी की सीट पर सिलेक्ट हुए थे कि नहीं। इसको लेकर स्टूडेंट्स और काउंसलिंग करा रहे टीचर्स के बीच भिड़ंत हो गई। स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। काउंसलिंग रोक दी गई। मामला प्रिंसिपल के पास पहुंचा तो उन्होंने काउंसलिंग तब तक के लिए बंद करा दी जब तक आरयू से सभी की लिस्ट और मार्कशीट नहीं मिल जाती। आरयू में स्ट्राइक चल रही है ऐसे में अब यह पता नहीं है कि एलएलबी में एडमिशन कब से शुरू होंगे।

आरयू से ना लिस्ट मिली ना मार्कशीट

एलएलबी और एमएससी में एडमिशन के लिए आरयू इंट्रेंस टेस्ट और फिर मेरिट के आधार पर काउंसलिंग कंडक्ट कराता है। आरयू में फिलहाल स्ट्राइक चल रही है, जिस वजह से काउंसलिंग में बीसीबी की सीट पर सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स की लिस्ट कॉलेज को नहीं मिली। इससे एडमिशन स्टार्ट नहीं हो पा रहे हैं। बीसीबी ने एलएलबी में अपने स्तर से एडमिशन स्टार्ट किया। थर्सडे को एडमिशन के लिए कंडक्ट की गई काउंसलिंग में काफी संख्या में स्टूडेंट्स पहुंचे। अधिकांश स्टूडेंट्स के पास मार्कशीट नहीं थी। क्योंकि स्ट्राइक की वजह से मार्कशीट नहीं मिली। डॉक्यमेंट्स के आधार पर यह क्लियर नहीं हो पा रहा था कि एडमिशन लेने वाले वैलिड स्टूडेंट्स हैं कि नहीं। इसको लेकर स्टूडेंट्स की काउंसलिंग कराने वाले टीचर्स के साथ बहस हो गई। जिसके बाद स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख मौके पर मौजूद छात्राएं भाग खड़ी हुई। स्टूडेंट्स का जोरदार हंगामे को देखते हुए प्रिंसिपल ने काउंसलिंग बंद करा दी। अब काउंसलिंग तब तक शुरू नहीं होगी जब तक आरयू से स्टूडेंट्स की लिस्ट नहीं आ जाती।