- स्टूडेंट्स लीडर्स को नकल नहीं करने दिया तो जबरदस्त हंगामा
- टीचर्स के साथ हाथापाई पर उतरे, कॉपियां फेंकी, की तोड़फोड़
BAREILLY: बरेली कॉलेज के लॉ, बीबीए और बीसीए डिपार्टमेंट को यूं ही बदनाम बिल्डिंग नहीं कहा जाता है। गाहे-बगाहे यह बिल्डिंग अराजकता का केंद्र बनता जा रहा है। थर्सडे को एक बार फिर यह बिल्डिंग स्टूडेंट्स लीडर्स की उदंडता की नजीर बना। लॉ के एग्जाम्स में ड्यूटी कर रहे टीचर्स ने स्टूडेंट्स लीडर्स पर शिकंजा क्या कसा वे हाथापाई करने पर उतारू हो गए। आंसर शीट्स फेंक दी। एग्जाम्स का बहिष्कार करने लगे। जमकर हंगामा हुआ। वे सभी टीचर्स पर हावी हो गए और तोड़फोड़ पर उतारू हो गए। प्रिंसिपल, चीफ प्रॉक्टर समेत कई टीचर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी बुलानी पड़ी। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद हंगामा शांत हुआ और एग्जाम्स दोबारा शुरू हुआ। स्टूडेंट्स को एग्जाम्स के लिए एक्स्ट्रा टाइम भी दिया गया।
चेकिंग की पहले से थी प्लानिंग
प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने पहले ही एग्जाम्स में सघन चेकिंग की प्लानिंग बना ली थी। प्राइम टारगेट पर स्टूडेंट्स लीडर्स थे। इसलिए कैंपस में पुलिसकर्मियों से भरी एक वज्र वाहन को भी तैनात कर दिया गया था। सुबह बीबीए व बीसीए के एग्जाम्स में भी चेकिंग की गई। शाम की पाली में लॉ के एग्जाम्स में कई उदंड स्टूडेंट्स लीडर्स का एग्जाम्स था, जो कई संगीन वारदातों में शामिल हो चुके हैं। लॉ का एग्जाम फ् बजे शुरू हुआ। पंद्रह मिनट में ही डॉ। डीके सिंह, डॉ। वीपी सिंह, डॉ। स्वदेश सिंह, डॉ। प्रदीप समेत नॉन परमानेंट टीचर्स की टीम डॉ। ओमकार पटेल, डॉ। इनाम खां, डॉ। राजेश समेत कई टीचर्स अपने चेकिंग अभियान पर निकले। पहले तो उन्होंने नीचे कमरों की चेकिंग कर तीन स्टूडेंट्स को नकल में बुक किया। उसके बाद उन्होंने फर्स्ट फ्लोर के कमरों की तरफ रूख किया।
कॉपी जब्त करने पर शुरू हुआ बवाल
कमरा नम्बर क्ख्फ् में एक साथ करीब क्भ् से ज्यादा स्टूडेंट्स लीडर्स का ग्रुप एग्जाम दे रहा था। उनको उठाकर चेकिंग की गई। दो के पास पर्ची निकली। इतने में डॉ। ईनाम खां ने एक स्टूडेंट लीडर के रिश्तेदार के पास पर्ची पकड़ी और उसकी कॉपी बुक करने के लिए मांगने लगे। इस पर वह स्टूडेंट अभद्रता करने पर उतर आया। उसने अपनी कॉपी देने से मना किया। जब टीचर्स ने उसकी कॉपी जब्त करनी चाही तो एक साथ बैठे सभी स्टूडेंट्स लीडर्स हंगामे पर उतारू हो गए।
कॉपियां फेंकने लगे
हंगामा शुरू होते ही बाकी कमरों में एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स लीडर्स गौरव सक्सेना, गजेंद्र समेत कई क्ख्फ् नम्बर कमरे में पहुंच गए। इसके बाद वहां पर बैठे स्टूडेंट्स लीडर्स ने अपनी कॉपी फेंकनी शुरू कर दी और एग्जाम का बहिष्कार करते हुए बवाल खड़ा कर दिया। वे सभी टीचर्स पर हावी हो गए। मामला इतना गर्म हुआ कि सभी स्टूडेंट्स लीडर्स हाथापाई पर उतारू हो गए। एग्जाम्स पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। टीचर्स ने बाहर बैठे पुलिस को बुला लिया, लेकिन वे महज हस्तक्षेप करने के बजाय महज मूक दर्शक बनकर देखते रहे। एक तरफ एग्जाम रूम में हंगामा चल रहा था तो दूसरी तरफ बाकी स्टूडेंट्स इस बीच अपना एग्जाम देने में लीन थे।
कॉपियां हुईं गायब
बवाल एग्जाम रूम से शुरू होकर बाहर बरामदे तक आ गया। इस बीच स्टूडेंट्स लीडर्स ने खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए। आधे घंटे के जबरदस्त बवाल के बाद प्रिंसिपल भी पहुंच गए। इसके बाद सभी टीचर्स हंगामा को शांत करने में जुट गए। चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा ने जब्त की हुई कॉपी वापस कराई। पि्रंसिपल ने साफ ताकीद किया जिन्हें एग्जाम का बहिष्कार करना है वे बाहर चले जाएं। डॉ। ओमकार पटेल समेत बाकी टीचर्स ने स्टूडेंट्स लीडर्स को उनकी सीट पर बैठाया। इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि करीब फ् कॉपियां हो चुकी थीं। ऐसे में स्टूडेंट्स लीडर्स को नई कॉपियां दी गई। यह बवाल पौन घंटे के बाद जाकर समाप्त हुआ। हंगामे के आधे घंटे बाद प्रिंसिपल ने खुद अपनी टीम के साथ कई कमरों का सघन निरीक्षण किया।
दोनों तरफ से आरोप
स्टूडेंट्स लीडर्स टीचर्स पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि टीचर्स स्टूडेंट्स लीडर्स और उनके साथियों को जानबूझ कर टारगेट कर रहे हैं। उनके साथ मारपीट करने पर उतारू हो जा रहे हैं, जबकि टीचर्स ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि नकल के खिलाफ सख्ती होने से स्टूडेंट्स लीडर्स बौखला गए हैं। वे पकड़े जाते हैं तो हंगामे पर उतारू हो जाते हैं।