- चीफ प्रॉक्टर के लिए तीन नामों पर चल रहा विचार

- नई टीम के गठन की तैयारी में जुटे बीसीबी के प्रिंसिपल

BAREILLY: बरेली कॉलेज के नए प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने पदभार संभालने के बाद कैंपस की व्यवस्था में बदलाव की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। थर्सडे को उन्होंने एग्जाम्स के दौरान कई ऐसे टीचर्स को ड्यूटी में लगा दिया जो अब तक इस काम से कतराते थे। एग्जाम्स में कोई बवाल हो, इससे निपटने के लिए भारी पुलिस की व्यवस्था पहले से ही की जा चुकी थी। अब वे नई टीम के गठन की तैयारी में जुट गए हैं। उनके लिए प्राइम प्रियॉरिटी पर कैंपस की सिक्योरिटी है। इसलिए वे सबसे पहले प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को ही चेंज करना चाहते हैं।

तीन टीचर्स के नाम पर जोर

हालांकि कोई भी नया प्रिंसिपल बनने के बाद व्यवस्था के तहत टीचर्स प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे देते हैं। ताकि नई टीम का गठन हो सके। नए प्रिंसिपल पुरानी टीम को ही ज्यादा मौके देने के फेवर में हैं, लेकिन प्रॉक्टोरियल बोर्ड में भारी फेरबदल करने के मूड में है। वैसे भी डॉ। जोगा सिंह के बाद बने चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा हर मौके पर निरंकुश ही साबित हुए हैं। इसलिए सबसे पहले चीफ प्रॉक्टर को बदलने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए तीन नामों पर विचार किया जा रहा है। जो कॉलेज के वरिष्ठ और तेज तर्रार टीचर्स हैं। इनमें से एक तो एनसीसी से जुड़े हुए हैं तो दूसरे यूनिवर्सिटी के फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम का मेंबर रहकर कई कॉलेजेज में हुई नकल की पोल खोल चुके हैं।