बरेली (ब्यूरो)। सहेली के साथ जा रही फतेहगंज पश्चिमी की छात्रा की स्कूटी में ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों छात्राएं सडक़ पर गिर गईं। इस दौरान ट्रक एक छात्रा को कुचलता हुआ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बेहद गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा को एंबुलेंस से सीएचसी भेज दिया। यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन सीएचसी पहुंचे। यहां पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे में मृतका की सहेली मामूली रूप से चोटिल हो गई। उसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
की रही थी कोचिंग
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रूकमपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी कंचन पुलिस की तैयारी कर रही थी। वह बरेली में रहकर एक सेंटर से कोचिंग कर रही थी। बताया कि कंचन बीते दिनों थाना शाही के गांव वंशीपुर में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के घर स्कूटी से गई थी। अगले दिन सुबह करीब नौ बजे शीशगढ़ के गांव कनकपुरी निवासी अपनी सहेली विनीता के गांव जाने की बात कहकर बहन के घर से चली गई थी। यहां से वह अपनी सहेली के साथ स्कूटी पर सवार होकर बहेड़ी की ओर आ रही थी कि मंडी समिति के पास हादसा हो गया।
एफआईआर हुई पंजीकृत
टक्कर लगने के बाद दोनों सहेलियां सडक़ पर गिर गईं। ट्रक कंचन को कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया, जबकि पीछे बैठी उसकी सहेली सडक़ के किनारे गिरकर मामूली रूप से चोटिल हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची कस्बा चौकी पुलिस ने कंचन को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
टैंकर से टकराई बाइक, एक की मौत
बरेली: जनाजे में शामिल होने जा रहे सगे भाइयों के सामने बुग्गी आ गई। उसे बचाने के चक्कर में उनकी बाइक टैंकर से जा टकराई। हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव गरगैया निवासी अली हसन का 27 वर्षीय बेटा मोहम्मद शाहिद अपने भाई ताहिर के साथ गुुरुवार सुबह किला के बाकरगंज में अपने रिश्तेदार के जनाजे में शामिल होने जा रहा था। इस दौरान जैसे ही उनकी बाइक इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डाकखाने के पास पहुंची तभी सामने खड़ी बुग्गी को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक टैंकर से जा टकराई। हादसे में शाहिद की मौके पर मौत हो गई, जबकि ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक शाहिद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल ताहिर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।