बरेली (ब्यूरो)। पहले सीएम फिर डीएम का आदेश था कि 72 घंटे में कांवड़ रूट सहित अन्य रोड पर गड्ढों को भर दिया जाए, ताकि कांवडिय़ों को पैदल निकलने में समस्या न हो। 22 जुलाई से सावन शुरू होने से पहले ही ये आदेश दिया गया था। 24 जुलाई तक रोड्स पर कहीं कहीं गड्ढे तो जिम्मेदार ने ठीक करके भर दिए लेकिन कुछ एरिया में रोड मरम्मत के नाम पर कुछ काम तक नहीं किया। इसकी समीक्षा जब कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने 24 जुलाई को की तो डीएम ने भी इस पर नाराजगी जताई। कमिश्नर ने 24 घंटा के अंदर नाथ नगरी को और उसके आसपास के जहां से भी कांवडिय़ों का निकलना हो वहां रोड की मरम्मत करने के निर्देश दिए। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने 25 जुलाई को अफसरों के दावों की हकीकत चेक की तो चौकाने वाली सामने आई। नाथ नगरी में शामिल मंदिरों को जाने वाली रोडस पर गड्ढे और रोड पर फैले पत्थर तक नहीं हटाए वैसे ही छोड़ दिए गए। पढि़ए पूरी रिपोर्ट।
धोपेश्वर नाथ रोड
नाथ नगरी के प्रमुख मंदिरों में शामिल धोपेश्वर नाथ मंदिर को जाने वाली कैंट की इस रोड में कई जगह गड्ढे हैं। यहां तक कि एक माह पहले इन गड्ढों को भरने के लिए पत्थर और मिट्टी बिछाई गई ताकि रोड प्लेन हो जाए। बारिश हुई तो मिट्टी तो धूल गई और पत्थर वाहनों से निकलकर पूरी रोड पर बिखर गया है। इससे पैदल निकलने वालों को भी मुश्किल होती है और बाइक सवारों को भी। इस रोड पर भी गड्ढ़े अभी नहीं भरे गए हैं.इससे कई बार टू-व्हीलर सवारों को निकलने में हादसा होने का डर बना हुआ है।
बीसलपुर रोड
शहर के और शहर से निकलने वाले कांवडिय़ा बड़ी मात्रा में बीसलपुर रोड होते हुए गोला गोकर्णनाथ के लिए निकलते हैं। बीसलपुर रोड काफी अ&छा बनाया गया इसका चौड़ीकरण भी किया गया। लेकिन रुहेलखंड पुलिस चौकी से नकटिया नदी तक सीवर लाइन बिछाने को रोड की खोदाई की गई। सीवर लाइन बिछाने के बाद रोड ठेकेदार ने बना तो दी लेकिन वह कई जगह तो धंस गई है तो कहीं पर उखडऩे के साथ गडढ़े हो गए हैं। इससे रोड पर रुहेलखंड चौकी के पास ही काफी पत्थर पड़े हुए है इससे निकलने में मुश्किल होती है।
इन रोडस को कराया ठीक
अलखनाथ मंदिर को जाने वाली किला रोड को जिम्मेदारों ने ठीक कर दिया। इस रोड के गड्ढे भी भर दिए गए। इतना ही नहीं इस रोड के किनारे जो पत्थर पड़े थे उनको भी हटाया गया है। लेकिन रोड भले ही पूरी नहीं बनाई गई हो इस पर निकलने वालों को अब समस्या नहीं होगी। इस रोड को जाने के लिए सिटी स्टेशन की रोड को भी ठीक कर दिया गया है। ताकि कांवडिय़ों को निकलने में समस्या न हो। इसके साथ ही पीलीभीत बाईपास रोड, बाबा वनखंडी नाथ रोड और त्रिवटीनाथ मंदिर को जाने वाली रोड सहित मढ़ीनाथ और तपेश्वर नाथ रोड को तो ठीक करा दिया है। लेकिन मढ़ीनाथ मंदिर के पास जलभराव बारिश के कारण जरूर हुआ है।
कांवड़ रूट पर जिन रोड में गड्ढे हैं उनको भरने के लिए 24 घंटे का टाइम दिया गया है। ताकि आने जाने वाले कांवडिय़ों को समस्या न हो। इसके लिए काम भी विभागों ने शुरू कर दिया है.अगर इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रविन्द्र कुमार, डीएम बरेली