बरेली (ब्यूरो)। सिक्खों के छठे गुरु श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व पर विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। गुरुद्वारा श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब सिंह सभा जनकपुरी से शाम 5 बजे नगर कीर्तन आरंभ हुआ जो रामजानकी मन्दिर, शहीद चौक, झूलेलाल द्वार, केके अस्पताल से बांके बिहारी मंदिर होते हुए साढ़े 9 बजे गुरुद्वारा साहिब पर ही संपन्न हुआ।
लोगों ने किया स्वागत
नगर कीर्तन में सबसे आगे नगाड़ा नगर कीर्तन आने का आवाहन कर रहा था। जिसके पीछे निशान साहिब, निहंग सिंघों का जत्था, अमरोहा की गतखा पार्टी, प्रचार वाहनों की कतार, कीर्तनी जत्था, अमृतसर का पाईप बैंड, सबसे पीछे नानकमत्ता से आई विशेष गुरु ग्रन्थ साहिब के लिए पालकी साहिब शोभा बढ़ा रही थी। पालकी साहिब के आगे दर्जनों युवा युवक व युवतियां झाड़ू, जल की सेवा कर सडक़ की सफाई कर पालकी साहिब का स्वागत कर रहे थे। अमृतसर से आए परमजीत सिंह जो नरसिंघा बजा रहे थे व अम्बाला से सिंह साहिब जो अपने बाज के साथ स्पेशल तौर पर बुलाए गए, फूलों की बर्खा के लिए भी मुरादाबाद के स्पेशल बजुर्ग नरेन्द्र सिंह को बुलाया गया। जो अलग ही तरह की कला से पुष्प वर्षा कर रहे थे। समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर अटूट बांटा गया।
22 को सजेगा मुख्य दीवान
22 जून सुबह से दोपहर तक मुख्य दिवान सजाया जाएगा। प्रबंधक कमेटी ने अपील की है कि कार्यक्रम के मुख्य निचोड़ अमृत संचार जो 23 जून को गुरुद्वारा साहिब में ही होने जा रहा है उसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में अमृत छक कर गुरु वाले बने जिससे हमारा जीवन सफल हो सके सारे कार्यक्रमों में गुरु का लंगर अटूट बांटा जाएगा।