बरेली (ब्यूरो)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किए। चित्रों का अनावरण व माल्यार्पण किया। डीएम रविन्द्र कुमार ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री के आदर्शों पर प्रकाश डालकर लोगों से इसे अपने जीवन में अनुकरण करने के लिए अपील की।
पूर्वजों के दिखाए मार्ग पर चलें
डीएम ने कहा कि गांधी जी ने सत्य अंहिसा व प्रेम का पाठ पढ़ाया, लेकिन वर्तमान में देखने में आता है कि लोग आपसी वैयमनस्य के कारण एक-दूसरे की झूठी शिकायतें करते हैं। धर्म व सम्पति आदि को लेकर हिंसा करते हैं। ऐसे में गांधी जी के द्वारा दिखाए गए सत्य अंहिसा के मार्ग को भूल जाते हैं, ऐसा करना उचित नहीं है। हमारे पूर्वजों ने जो हमें राह दिखाई है हमें उस पर चलना चाहिए।
डीएम ने किया सम्मानित
द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की स्टूडेंट्स ने वैष्णव वचन, रघुपति राघव राजा राम व शास्त्री जी पर आधारित गीतों का गायन किया। डीएम ने वंदिता शर्मा, सेजल, संजना साहू, सौम्या कसौधन, वैष्णवी गुप्ता, गौरी सक्सेना, वैष्णवी राठौर, सय्यदा मांहिना फातिमा व कृतिका मिश्रा तथा शिक्षका श्रुति प्रज्ञानन, सहायक देवेन्द्र कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, अपर नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार, चकबंदी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जयंती पर हुए विशेष कार्यक्रम
बरेली दिल्ली पब्लिक स्कूल में गांधी एवं शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर एक विशेष सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन संघर्ष और योगदान पर आधारित कई प्रस्तुतियां दीं। एकल और समूह गीत, भाषण, कविताएं और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल थीं, इनमें स्टूडेंट्स ने गांधी और शास्त्री के विचारों और सिद्धांतों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके मिश्रा ने शैक्षिक समन्वयक वैशाली पाठक, स्मिता बिष्ट और आभा भारद्वाज के साथ मिलकर प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम किए आयोजित
बरेली: श्री गुलाब राय माण्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड परिसर में विद्यालय के प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कक्षा नौ के छात्र वेदांत ने अंग्रेजी में विचार व्यक्त किए। कक्षा तीन के छात्र माधव शर्मा ने &लहरा दो&य गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कक्षा छह की आरणा ने हिंदी में ओजस्वी भाषण दिया। कक्षा चार के विद्यार्थियों ने &आशाएं-आशाएं&य गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रिंसिपल शील सक्सेना भी मौजूद रहे।
मनाई गई गांधी जयंती
आल्मा मातेर डे कम, डे बोर्डिंग स्कूल में सभा में कार्यक्रम संपन्न हुए। शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष कैप्टन राजीव ढींगरा एवं प्रधानाचार्य शुभेंदु दत्ता ने गांधी के चित्र पर पुष्पार्चन द्वारा किया। किंडर गार्डन के बच्चों ने भी लघु एकांकी, गीत व भाषण के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान का प्रदर्शन किया व रैली निकाली।