बरेली (ब्यूरो)। बहेड़ी में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव तिलमाची निवासी राहुल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को वह अपने घर में बैठा हुआ था। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही प्रेमपाल, राहुल, सुमित, सोमपाल, विकास व रावेन्द्र लाठी डंडे व तंमचा लेकर घर में घुस आए। आते ही वह गालियां देने लगे। विरोध किया तो प्रेमपाल ने जान से मारने की नीयत से उसपर चाकू से हमला कर दिया। जो बचाव के कारण उसके हाथ में लग गया। इस दौरान हमलावरोंके फायर करने पर आसपास के लोग आ गए। उन्हें देखकर लोग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मारपीट के आरोपित को भेजा जेल
आंवला में स्टेट बैंक के एटीएम में कैश डालने आई गाड़ी के स्टाफ से अभद्रता व मारपीट करने के एक आरोपित को जेल भेजा गया है। मोहल्ला नगरिया सतन के प्रभात राठौर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह एटीएम पर कैश लाने वाली गाड़ी पर काम करता है। दो अगस्त को वह एटीएम में कैश डालने के लिए आया था। इसी दौरान वहां पर मुहल्ला खेड़ा का राहुल व एक अज्ञात व्यक्ति शराब के नशे में वहां आ गए उसे व स्टाफ के अन्य सदस्यों को गली गलौज करने लगे विरोध करने पर उन्होंने उनसे मारपीट भी की। अन्य लोगों ने उसे बचाया। बाद ने वे धमकी देते हुए चले गए.रविवार को पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट
इज्जतनगर के तुलाशेरपुर निवासी मिथुन ने रिपोर्ट लिखाई है। आरोप है कि वह अपने रिश्तेदार के यहां छोटी विहार में दावत खाने गए थे। उसी दावत में उनके मुहल्ले के छेदालाल भी थी। वहां से चलते समय मिथुन ने छेदालाल से चलने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोप है कि घर आकर भी गाली दी और अपने बेटों विनोद, निर्मल, मनोज व अर्जुन के साथ लाठी डंडों और धारदार हथियार से मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।