बरेली (ब्यूरो)। क्लासिक कालेज आफ लॉ में स्वर्गीय रमेश मेहरोत्रा उर्फ रम्मी बाबू स्मृति चतुर्थ पुष्प प्रदर्शनी में कैंट बोर्ड का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। कैंट बोर्ड ने विभिन्न वर्गों में 61 पुरस्कार प्राप्त करके तीसरी बार भी पुष्प प्रदर्शनी की चल बैजयंती ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। दूसरे स्थान पर गंगाशील ग्रुप आफ इंस्टीट््यूशंस 16 पुरस्कार प्राप्त करके दूसरे और बरेली क्लब 13 पुरस्कारों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

1240 प्रविष्टियां हुई शामिल
बदायूं रोड स्थित क्लासिक कॉलेज आफ लॉ में आयोजित प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, विशिष्ट अतिथि वन राज्य मंत्री डॉ। अरुण कुमार सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, सांसद संतोष गंगवार, विधायक डॉ। राघवेंद्र शर्मा, महापौर डॉ। उमेश गौतम मौजूद रहे। क्लासिक कॉलेज आफ लॉ के सचिव बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष शिरीष मेहरोत्रा के साथ सभी अतिथियों ने पुष्प प्रदर्शनी का भ्रमण किया। इसके बाद प्रदर्शनी में शामिल 35 संस्थानों की 1240 प्रविष्टियों के निर्णायक मंडल के नंबर देने के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें कैंट बोर्ड की तीसरी बार प्रथम, गंगाशील ग्रुप को दूसरा और बरेली क्लब को तीसरा पुरस्कार मिला। कैंट बोर्ड की ओर से अधिशासी अधिकारी रवींद्र कुमार ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के हाथ से ट्रॉफी प्राप्त की। इसके साथ ही बोनसाई एवं कैकट््स कैटेगरी में हरीश भल्ला प्रथम समेत कुल 10 पुरस्कार मिले। बिशप इंटर कॉलेज को 11 पुरस्कार मिले, जिसमें एवरग्रीन सीजनल कैटगरी भी शामिल रही। पाट कैटगरी में सांत्वना पुरस्कार नगर निगम को पुरस्कृत किया गया।

इन्हें मिला सम्मान
गार्डन कैटगरी में प्रथम पुरस्कार जीआरएम और होटल ओबराय आनंद को, डॉ। संजय कृष्णनन को मीडियम लान में प्रथम पुरस्कार, शमा गुप्ता तो टेरैस गार्डन में प्रथम पुरस्कार, गार्डन कैटेगरी में पदमावती एक़ेडमी, जेपीएम कालेज और डीपीएस को पुरस्कृत किया गया। होटल रेडिसन के मेहताब सिद्दीकी को मुंबई के पुष्पों की एंट्री करने पर पुरस्कार मिला। होटल ओबराय आनंद के सुधीर आनंद को भी पुरस्कृत किया गया। पुष्प प्रदर्शनी में बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो। आलोक खरे, सौम्या मेहरोत्रा, एडवोकेट मोहित मेहरा व श्री राम रहे। हरीश भल्ला और मिर्जापुर से विभा और डॉ। शशिबाला राठी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। पुष्प प्रदर्शनी में डॉ। आरके शर्मा, अनुपम कपूर, विशाल अरोरा, गुरु मेहरोत्रा, विशाल मेहरोत्रा, डॉ। नीता टंडन आदि उपस्थित रहे। कालेज के चेयरमैन एडवोकेट भूपेंद्र ङ्क्षसह ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन जहीर अहमद व डॉ। रोहित मेहरोत्रा ने किया।