बरेली (ब्यूरो)। नेशनल हाईवे पर प्राइवेट डबल डेकर बस डीसीएम से टकराकर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में दो दर्जन लोग घायल हो गए, जबकि एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रोड पर लगा जाम
हरदोई से डबल डेकर बस सवारी लेकर दिल्ली हरियाणा जा रही थी। इसमें लगभग 150 सवारी बैठी थी। बरेली में बड़े बाईपास पर टियूलीया गांव के पास 9:50 बजे रात्रि एक डीसीएम जो बरेली की तरफ से झुमका की तरफ जा रहा था। उसके ठीक पीछे एक डबल डेकर स्लीपर बस से टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खाई में पलट गई। बस में दबकर एक बच्चे प्रवीन पुत्र संजय उम्र करीब 14 वर्ष निवासी ग्राम मझगवा थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी की मौत हो गई है। हादसे में दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बरेली भिजवाया गया। रोड पर जाम लग गया।
क्रेन से हटाई बस
वन वे कर पुलिस ने यातायात चालू कराया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई से निकलवाया। बस चालक बस छोंडक़र भाग गया। मृतक के पिता संजय ने बताया कि वह परिवार के आठ लोगों के साथ हरियाणा में मजदूरी करने जा रहे थे। इसमें रेशु, रिंकू किरन अरुणा प्रियंका अरुणेश जिसमें तीन लोगों को चोटें आई है।