बरेली (ब्यूरो)। भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों के बीच बुग्गी तांगा भरने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जानकारी होने पर भट्टा स्वामी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने मजदूरों के विवाद को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच एक युवक ने तमंचा निकालकर उनके ऊपर गोली चला दी, सीने पर गोली लगने के बाद वह मौके पर लहूलुहान होकर गिर गए। इससे पहले उन्हें अस्पताल ले जाया जाता कि, मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुग्गी लगाने पर विवाद
फरीदपुर के ग्राम ढकनी के रहने वाले मजहर खां उफ बॉबी ग्राम पदारथपुर स्थित ढकनी में ईंट भट्ठा चलाते हैं। मंडे की सुबह तांगा बुग्गी पर ईंट भरने को लेकर भट्टे पर काम करने वाले थाना भुता क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर निवासी सितारा व उसके बेटे बुग्गी ठेकेदार सलमान और फरीदपुर के मोहल्ला भूरे खां गौटिया निवासी बुग्गी ठेकेदार रेहान के बीच विवाद हो गया था। रेहान ने सितारा सलमान को बुरी तरह से पीट दिया था। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह से मामला शांत करा दिया था।
थप्पड़ के जवाब में गोली
विवाद के बाद आरोपी रेहान ने फोन कर अपने भाइयों व अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद रेहान और उसने साथियों ने फिर से मारपीट शुरु कर दी। भट्टा स्वामी मजहर खान इसी बीच जानकारी होने पर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हो रहे विवाद को शांत कराया। वह दोनों पक्षों को समझा रहे थे। रेहान और उसका भाई नहीं मान रहा था। चर्चा है कि इसी को लेकर मजहर खान ने रेहान के भाई को थप्पड़ मार दिया। इसी बीच युवकों में शामिल एक युवक ने तमंचे से मजहर के ऊपर फायर कर दिया। सीने में गोली लगने पर वह नीचे गिर गया। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गोली लगने से भट्टा स्वामी बॉबी की मौके पर ही मौत हो गई।
दिनदहाड़े हत्या से सनसनी
भट्टा स्वामी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना सीओ फरीदपुर गौरव ङ्क्षसह, इंस्पेक्टर रामसेवक पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां उन्होने मौके पर जांच पड़ताल कर सबूत जुटाने के बाद शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके पर जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने आरोपित युवक की मोटरसाइकिल भी कब्जे में ले ली। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल होने के शक में इरफान निवासी ग्राम गौसगंज को हिरासत में लिया है। जिससे घटना के बावत पूछताछ की जा रही है।
जमा कराई राइफल
जांच पड़ताल के दौरान सीओ गौरव सिंह ने मृतक के चाचा इश्तियाक से उनकी लाइसेंसी राइफल जमा करने को कहा। जिस पर वह भडक़ गए और विरोध करने लगे। सीओ ने कानून का हवाला देकर उन्हे शांत कराया। जिसके बाद उनकी लाईसेंसी राइफल का जमा कराया जा सकता। मृतक मजहर ग्राम ढकनी के प्रधान भी रह चुके थे। परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी है। शाम को गांव में पोस्टमार्टम के बाद मजहर का शव पहुंचा। शव को गमगीन माहौल में दफन कर दिया गया।
ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों में झगड़ा हो गया था। बीच बवाल करने पहुंचे भट्ठा मालिक मजहर को गोली मार दी गई। जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
गौरव सिंह, सीओ फरीदपुर