बरेली (ब्यूरो)। शहर की बढ़ती जाम की समस्या को लेकर पूर्व में तैनात रहे एसपी ट्रैफिक ने शहर भर के कई चौराहों और तिराहों को बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया था। इस वजह से लोगों को काफी दूर जाने के बाद यू टर्न लेकर जाना पड़ रहा था। इस वजह से लोगों को और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब जल्द ही शहर के सभी चौराहों और तिराहों को पहले की तरह खोल दिया जाएगा। एसपी टै्रफिक यहां लगने वाले जाम की समस्या निपटने के लिए प्लान तैयार कर लिया है।

ढाई चाल पहले हुए बंद
बता दें कि पूर्व में तैनात रहे एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने शहर का गांधी उद्यान तिराहा, श्यामगंज चौराहा, सुरेश शर्मा नगर चौराहा, डेलापीर चौराहा, ईंट पायाजा तिराहा, सौ फुटा और डोहरा चौराहे पर बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया था। इसके बाद से ही अब तक यह चौराहे और तिराहे बंद हैं। इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। लोगों को एक साइड से दूसरी साइड जाने के लिए काफी-काफी दूर तक जाकर टर्न लेना पड़ता है।

लगता है जाम
शहर के जिन तिराहे और चौराहों को बैरिकेटिंग लगाकर बंद किया गया है। यहांं से गुजने वाले लोग थोड़ी दूर जाकर दूसरी साइड पर आने के लिए आगे कट से टर्न लेते हैं। ऐसे में कई वाहन एक साथ जब टर्न लेते हैं। तो वाहनों की एक साइड लंबी लाइन लग जाती है। इसी को रोकने के लिए अब फिर से बंद चौराहे और तिराहों को खोला जाना है।

एक-एक कर खुलेंगे
एसपी ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्लानिंग की जा रही है। जल्द ही नए प्लान के साथ पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी प्लानिंग के साथ चलाएगी। इस दौरान आने वाली सभी समस्याओं का मौके पर जाकर जायजा लेकर उन्हे दूर करेंगे। उन्हानेे कहा कि एक-एक चौराहे और तिराहे से बैरिकेटिंग हटाई हटाएंगे। ताकि हर चौराहे और तिराहे पर आने वाली दिक्कत को बारीकी से समझा जा सके।

चौराहे से हटेंगे सवारी वाहन
जाम लगने का सबसे बड़ा कारण चौराहे पर वाहनों का खड़ा होना है। एसपी टै्रफिक ने बताया कि पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। कि किसी भी हालत में चौराहों पर सवारी वाहनों को रुकने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर कोई सवारी वाहन चौराहों पर खड़ा करता है। तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।

चौराहो और तिराहो पर लगी बैरिकेटिंग को हटाया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्लानिंग लगभग पूरी कर ली है। हर चौराहे पर जाकर जाम लगने के कारण को जानकर उसका समाधान किया जाएगा।
मो। अकमल खान, एसपी ट्रैफिक