बरेली (ब्यूरो)। जीआरपी ने रविवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ से 1.97 लाख रुपये के नकली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित पश्चिम बंगाल से जाली नोट लेकर बरेली जा रहा था। दूसरी ट्रेन पकड़ते समय दबोच लिया गया।

जुर्म किया स्वीकार
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम विकास कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित बरेली के आंवला का रहने वाला आमिर खान है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि दोस्त के मामू राजन खान उर्फ नजमूल हक ने पैसों का लालच देकर पश्चिम बंगाल से जाली नोट का व्यापार करने के लिए कहा था। 27 सितंबर को राजन ने बैग में 394 पांच-पांच सौ के नोट देकर मालदा टाउन ट्रेन से लखनऊ तक का टिकट करा दिया और कहा कि लखनऊ में ट्रेन बदलकर बरेली पहुंचना है। वहां जुम्मा खान को यह पार्सल देना था। आमिर, लखनऊ में उतरने के बाद बरेली की ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि रविवार को इंस्पेक्टर चारबाग जीआरपी संजय खरवार टीम के साथ स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, तभी उनको आमिर पर शक हुआ तो पूछताछ की। आरोपित ने जुर्म स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है।