-बरेली और पीलीभीत के बदमाशों ने मिलकर दिया वारदातों को अंजाम

-पुलिस ने भी ज्वाइंट होकर बदमाशों पर अंकुश लगाने की प्लानिंग की

-पुलिस की हालिया जांच में इस तरह की बात आई है सामने

BAREILLY: सिर्फ पुलिस ही ज्वाइंट काम नहीं करती है, बल्कि बदमाश ज्वाइंट वर्क कर वारदात को अंजाम देते हैं। जी हां बरेली के बदमाश रेंज के अन्य डिस्ट्रिक्ट के बदमाशों से मिलकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यह खुलासा हाइवे लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस की जांच में सामने आया है। बड़ा बाईपास पर रोड होल्डअप की वारदातों को बरेली और पीलीभीत के बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। इस नाते उनकी तलाशी में बरेली और पीलीभीत पुलिस मिलकर काम कर रही है। जांच में नीली बत्ती लगी गाड़ी से लूट करने वाला गैंग भी शामिल है।

लोकल बदमाशों की लेते हैं हेल्प

बड़ा बाईपास पर लगातार लूट की वारदातें सामने आ रही हैं। बदमाश पहले गोली मारकर ट्रकों के पहिये को पंक्चर करते हैं और जैसे ही ड्राइवर ट्रक से नीचे उतरता है। खेतों से निकलकर लूटपाट शुरू कर देते हैं। इसके बाद बदमाश गायब हो जाते हैं। इससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि बदमाश आसपास के गांवों के बदमाशों के साथ मिलकर वारदात अंजाम देते हैं।

दोनों जिलों की इंटेलीजेंस को मिले सुराग

बरेली पुलिस की क्राइम ब्रांच और पीलीभीत पुलिस की जांच में कुछ इसी तरह के गैंग के शामिल होने की बात निकलकर सामने आयी है। इसीलिए पुलिस ने बदमाशों के ज्वाइंट कनेक्शन को ब्रेक करने के लिए ज्वाइंट होकर ही वर्क करने की प्लानिंग की है ताकि बदमाश उनके चुंगल में फंस जाएं। दोनों जिलों की इंटेलीजेंस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।

चोरी मामले में भी कुछ ऐसा

बारादरी पुलिस ने ट्रेनों और शहर में चोरी करने वाले गैंग में के आरोपियों में भी कुछ इसी तरह का कनेक्शन पाया है। इसमें बरेली और शाहजहांपुर के बदमाश मिलकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्त में आया आरोपी भी मूलरूप से शाहजहांपुर का रहने वाला है। उसका फरार साथी सतेंद्र यादव और अमित भी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। वे बरेली के बदमाशों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट के बदमाश मिलकर हाईवे पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इंटेलीजेंस की रिपोर्ट में ये बातें निकलकर आयी है। पीलीभीत पुलिस की हेल्प से बदमाशों को पकड़ने की प्लानिंग पर वर्क चल रहा है।

डॉ एसपी सिंह, एसपी क्राइम बरेली