कॉमन कोल्ड व फ्लू की गलतफहमी से बचने की सलाह

<कॉमन कोल्ड व फ्लू की गलतफहमी से बचने की सलाह

BAREILLY:

BAREILLY:

चंडीगढ़ में बर्ड फ्लू की आशंका और गाजियाबाद में स्वाइन फ्लू के सस्पेक्टेड केस मिलने की खबरों ने बरेली में भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। स्वाइन फ्लू के बाद बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी होने से हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ ही आम लोगों की पेशानी पर भी परेशानी झलकने लगी है। बरेली में फिलहाल ऐसा कोई भी सस्पेक्टेड केस न मिलने से राहत तो है लेकिन आशंका बनी हुई है। ऐसे में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ओर से इन दोनों बीमारियों के खिलाफ अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में तो जुटा ही है। साथ ही लोगों को बर्ड फ्लू से अवेयर करने की कोशिशें भी जारी रखे है।

आम जुकाम सरीखे लक्षण

बर्ड फ्लू के लक्षणों की शुरुआत काफी हद तक आम सर्दी जुकाम के लक्षण सरीखी ही होती है। बर्ड फ्लू के केस में मरीज को सर्दी जुकाम के साथ ही सांस लेने में दिक्कत होती है। नाक बहना, लगातार छींके आना, रेस्पायरेशन डिस्ट्रेस, बेचैनी होने लगती है। ऐसे में मरीज और उसे परिजन लंबे समय तक इसे सर्दी जुकाम या वाइरल फीवर मानने की गलती कर बैठते हैं। जो बाद में मरीज की जिंदगी पर भारी पड़ने के साथ ही अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में लेने का खतरा बनती है।

सीवियर कंडीशन में देर न करे

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। डीपी शर्मा ने बर्ड फ्लू के लक्षणों पर खास नजर रखने की सलाह दी है। सीएमएस ने कहा कि मामूली सर्दी जुकाम या वाइरल कभी भी इतनी खराब स्थिति में नहीं बदलता। कई दिनों तक ज्यादा खांसी आने, सांस लेने में दिक्कत होने या कंडीशन बिगड़ना एक तरह की चेतावनी है। ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत हॉस्पिटल ले जाए। वहीं भ्-7 दिन से ज्यादा तक हालत खराब होने पर तुरंत मरीज की जांच करवाएं।

आईवीआरआई को प्रिकॉश्ानरी अलर्ट

चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर एसएस अवस्थी की ओर से आईवीआरआई में बर्ड फ्लू का प्रिकॉशनरी अलर्ट जारी करा दिया गया है। जिसके बाद आईवीआरआई के जिम्मेदार बरेली में ब‌र्ड्स में एवियन बर्ड फ्लू के वायरस होने की आशंका पर पड़ताल में जुट रहे हैं। बरेली मंडल में फिलहाल कोई भी स्वाइन फ्लू व बर्ड फ्लू के सस्पेक्टेड मरीज न मिलने से राहत है। ऐसे में डॉक्टर्स ने भी लोगों को न घबराने और सर्दी जुकाम या वाइरल में एहतियात बरतने को कहा है।

हालात के लिए तैयार हॉस्पिटल

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल स्वाइन फ्लू व बर्ड फ्लू के अलर्ट के बाद ऐसी किसी स्थिति से निपटने को तैयारी कर रहा है। हालांकि जिम्मेदार हाल फिलहाल बरेली में बर्ड या स्वाइन फ्लू के मरीज न होने की बात कर रहे हैं लेकिन तैयारियों पर कमर कसे हैं। हॉस्पिटल में क्ख् बेड वाले स्वाइन फ्लू वार्ड को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं स्वाइन फ्लू के अलर्ट जारी होने के बाद फिलहाल बर्ड फ्लू के लिए सीएमओ ऑफिस को अलर्ट तो नहीं आया है। लेकिन सीएमओ की ओर से सभी सीएचसी व पीएचसी में सस्पेक्टड बर्ड फ्लू के मरीज मिलने पर उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भेजने के निर्देश दिए हैं।

---------------------

बर्ड फ्लू के लक्षण काफी कुछ कॉमन कोल्ड या वाइरल जैसे होते हैं। लेकिन कॉमन कोल्ड या वाइरल सीवियर जुकाम की शक्ल नहीं लेता। ऐसे में कंडीशन खराब होने पर मरीज को तुरंत हॉस्पिटल ले जाएं। लोग सावधान रहे लेकिन पैनिक न हो। हॉस्पिटल में हालात से निपटने को तैयारियां पूरी है। - डॉ। डीपी शर्मा, सीएमएस