बरेली (ब्यूरो)। बरेली कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर स्टूडेंट्स में नाराजगी है। शनिवार को क्रीड़ा विभाग में धूप में कतार में खड़े होकर स्टूडेंट्स ने प्रवेश फार्म जमा किए। कामर्स विभाग विभाग में फार्म जमा करने के लिए कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई थी। पीने का पानी भी स्टूडेंट्स को नहीं मिल सका। बीए द्वितीय सेमेस्टर का फार्म जमा करने आयी छात्रा मानसी यादव गर्मी के चलते बेहोश हो गई। इसे लेकर कॉलेज में हंगामा खड़ा हो गया। छात्र नेताओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अवनीश मिश्रा की कामर्स विभाग के प्रोफेसर भूपेंद्र ङ्क्षसह से तीखी नोकझोंक हो गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने भी विरोध करके अव्यवस्थाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन पर सवाल खड़े किए। साथ ही सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
फार्म सोमवार को जमा होंगे
बरेली कॉलेज में 17 सितंबर से बीए तृतीय और पंचम सेमेस्टर के प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। कामर्स विभाग में बीकाम तृतीय और पंचम सेमेस्टर के फार्म जमा किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। भीषण गर्मी और धूप में छात्राएं कतार में खड़ी परेशान हो रही थीं। स्टूडेंट्स भी गर्मी के कारण परेशान थे। सूचना मिलने पर समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा टीम के साथ कामर्स विभाग में पहुंच गए। छात्र नेता के विरोध करने पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को धूप से हटा कर विभाग में अंदर बुलाकर फार्म जमा करने शुरू कर दिए। शिक्षकों का कहना था कि विभाग में सभच् बच्चों को प्रवेश देने से व्यवस्था बिगड़ जाती है। इसलिए लाइन से फार्म जमा कराए जा रहे हैं। विभाग में विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ क्लर्की भी करनी पड़ रही है जबकि ये कार्यालय के कर्मचारियों का काम है। हंगामे के दौरान कामर्स विभाग के प्रो भूपेन्द्र ङ्क्षसह व सछास के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद बीकाम में भी प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित कर सोमवार को स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। सछास कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले को लेकर प्राचार्य प्रो ओपी राय के सामने रखा। उन्होंने सुझाव दिया कि एग्जामिनेशन हॉल में खाली पढ़ा है प्रवेश प्रक्रिया उसमें पूरी कराई जाए। बीए द्वितीय सेमेस्टर का फार्म जमा करने आयी छात्रा मानसी यादव गर्मी के चलते बेहोश हो गई। गर्मी में छात्र-छात्राओ के लिए इंतजाम नहीं होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और शिक्षकों के बीच हुए हंगामे की सूचना पर प्राक्टर बोर्ड पहुंचा। यहां भी शिक्षकों ने प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। अब इनके यहां भी फार्म सोमवार को ही जमा होंगे।
मानसी के बेहोश होने पर शुरू हुआ हंगामा
शहर के मोहल्ला सिकलापुर निवासी मानसी यादव बीए तृतीय सेमेस्टर का फार्म जमा करने के लिए बरेली कॉलेज पहुंची। गर्मी अधिक होने के कारण वह चक्कर खाकर बेहोश हो गई। सूचना मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अवनी व यश वाजपेयी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को धूप में न खड़ा कर लाइन बनाकर छाया में खड़े कराने करा अनुरोध किया। इसे लेकर प्रवेश पैनल के शिक्षकों और एबीवीपी कार्यकर्ता ने बीच नोकझोंक होने लगी। हंगामा बढ़ते देख पैनल ने चीफ प्राक्टर व सदस्यों को बुलाया लिया। मामला शांत नहीं होने शिक्षकों की ओर से प्रवेश प्रक्रिया को रोक दिया गया। विद्यार्थियों को वापस भेजा गया। दोपहर तक करीच् 50 बच्चों का फार्म जमा हो सके।