बरेली (ब्यूरो)। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर में हाल ही में हुए भीषण पटाखा विस्फोट के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। इस हादसे में चार महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता और सीओ गौरव सिंह ने मीरगंज कस्बे और आसपास के इलाकों में संचालित पटाखा दुकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा नियमों और लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई।
स्टॉक रजिस्टर मिला अधूरा
निरीक्षण के दौरान एक दुकान का लाइसेंस मार्च 2023 तक का पाया गया, जिसे अभी तक रिन्यू नहीं कराया गया था। वहीं, स्टॉक रजिस्टर भी अधूरे मिले। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने दुकानदारों को बिना लाइसेंस के पटाखे न बेचने और स्टॉक रजिस्टर सही तरीके से अपडेट रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, आग बुझाने के उपकरणों को ठीक रखने की हिदायत भी दी गई। प्रशासन ने ब्लॉक मुख्यालय के पास फैंसी आतिशबाजी की दुकान का निरीक्षण किया, यहां पटाखों का स्टॉक नहीं मिला, लेकिन लाइसेंस की मियाद खत्म हो चुकी थी। इसी तरह, चुरई दलपतपुर गांव के पास स्थित स्टार आकाश आतिशबाजी की दुकान में भी स्टॉक रजिस्टर अधूरा पाया गया। दोनों दुकानदारों ने अपने आतिशबाजी स्टोर के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी। वहीं, नगरिया सादात गांव में वीरपाल की दुकान बंद मिली, जो लंबे समय से बंद बताई जा रही है।
सभी दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वे लाइसेंस को जल्द से जल्द रिन्यू करवाएं और सुरक्षा उपकरणों को अपडेट रखें। - तृप्ति गुप्ता, एसडीएम