बरेली (ब्यूरो)। सरकारी जमीन पर कब्जा रुकवाने को एसडीएम कोर्ट में एक ग्रामीण ने मुकदमा दायर किया था। कोर्ट ने हल्का लेखपाल को आदेशित किया था कि पूरे मामले की रिपोर्ट पेश करें, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी लेखपाल ने रिपोर्ट पेश नहीं की। पीडि़त ने हल्का लेखपाल की शिकायत डीएम को पत्र भेजकर की है।

सात माह बीत चुके

ब्लॉक शेरगढ़ के गांव सेड़ा निवासी दाताराम ने डीएम को भेजे गए पत्र में बताया कि गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा रुकवाने को लेकर उसने कुछ लोगों के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में धारा 136 राजस्व सहिता 2006 के तहत 14 दिसम्बर 2023 को वकील के द्वारा एक मुकदमा दायर किया था। कोर्ट ने हल्का लेखपाल को रिपोर्ट पेश के आदेश किये थे। कोर्ट द्वारा रिपोर्ट मांगे हुए सात माह बीत चुके है, लेकिन अभी तक हल्का लेखपाल ने रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है। पीडि़त ने बताया उन्हें लगता है कि हल्का लेखपाल जानबूझ कर देरी कर रहा है। विपक्षीगणों से मिले होने का अंदेशा लग रहा है। पीडि़त ने कहा कि दिव्यांग होने के साथ ही न्याय पाने को पिछले सात माह से कोर्ट के चक्कर काट रहा है।