बरेली (ब्यूरो)। एंटी करप्शन की टीम रिश्वत लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। रिश्वत लेने वालों को अरेस्ट कर टीम मुकदमा दर्ज करा रही है और पुलिस उन्हें जेल भेज रही है। वहीं लोगों को जागरूक भी किया जा रहा हैं। शिकायतकर्ताओं के लिए नंबर भी जारी किए गए है। एंटी करप्शन की टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समेत अन्य माध्यमों से भी रिश्वत लेने के मामलों का संज्ञान ले रही है। हाल ही में मथुरा जनपद में बिजली विभाग के एक संविदा कर्मचारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते टीम ने अरेस्ट किया था। एक्स पर इस मामले की जानकारी भी साझा की गई। एंटी करप्शन की इस पोस्ट के बाद से ही कमेंट्स की झड़ी लग गई। इसमें लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की खूब पोल खोली। एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि पकड़ा गया संविदाकर्मी किसी जेई, एसडीओ का मोहरा बन गया बेचारा। पेश है इसी पर आधारित दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की एक रिपोर्ट

लगा देते हैं घटिया मीटर
बिजली विभाग केकर्मचारी साठगांठ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। कमेंट के जरिए लोगों ने बताया कि ये कर्मचारी घटिया मीटर लगा देते हैं। ऐसे में बिजली विभाग को भारी नुकसान होता है। हाल ही में एंटी करप्शन की टीम ने 3-4 लोगों को अरेस्ट किया था। बिजली विभाग के जिम्मेदारों ने दावा किया कि हाल ही में उनकी टीम ने शिकायत मिलने के बाद शहर के अलग-अलग मोहल्लों में बिजली चोरी पकड़ी थी। इसी मामले में एक कर्मचारी पर साठगांठ कर पैसे लेकर छोडऩे का आरोप भी लगा था।

रिश्वत लेते वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर हाल में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बिजली विभाग का एक कर्मचारी 30 हजार की रिश्वत लेते हुए देखा गया था। वीडियो में कर्मचारी ले-देकर आरसी वापस कराने के बदले रिश्वत की पेशकश करता है। इसमें महिला के साथ एक व्यक्ति 30 हजार रुपये देने की बात कहता है। इसपर वह सहमति जता देता है और पास ही में खड़े एक कर्मचारी को दे देता है। इसके बाद कर्मचारी को पैसे लेकर चलने को कहता है। बाद में जब यह वीडियो सोशल मीडिया के जरिए अधिकारियों तक पहुंचा तो उसे निलंबित कर दिया गया। यह बिजली बिल कम कराने का कोई पहला मामला नहीं है। ये लोग बिजली कम कराने के नाम पर फर्जी पर्ची थमा देते हैं और उपभोगताओं को ठगते रहते हैं।

मंत्रियों पर कमेंट

एक्स पर लोगों ने जनप्रतिनिधियों पर भी कमेंट किए है। इसमें एक व्यक्ति ने यह तक कमेंट के जरिए अपनी बात कह दी कि जिस दिन नेताओं मंत्रियों पर जांच और कार्यवाही होने लगेगी, वो भी पकड़े जाएंगे तब भ्रष्टाचार बंद होने लगेगा। इसके अलावा लोगों ने अपने कमेंट के जरिए अपनी बात कही।