बरेली (ब्यूरो)। शहर की एक ट्रेवल एजेंसी ने 25 लोगों को उमरा करने सऊदी अरब भेज दिया है। जहां भी लोग जाकर फंस गए है। न उनके रहने का ठिकाने है और न खाने का कोई साधन है। ट्रेवल एजेंसी ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

एजेंसी ने की धोखाधड़ी
शिकायत में कहा गया है कि पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक ट्रेवल एजेंसी ने उमरा करने के लिए 25 लोगों को सऊदी अरब भेजा था। वेडनेसडे की सुबह सभी नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा सऊदी एयरलाइंस से जद्दा एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से वे बस द्वारा मक्का पहुंचे। वेडनेसडे की दोपहर में बस सब को मक्का में छोडक़र चली गई। वहां पर बरेली ट्रेवल एजेंसी के युवक के मिलना था, जो उन्हे होटल लेकर जाता। वहां सभी को कुछ दिन तक ठहराना था, लेकिन वहां पर ट्रेवल एजेंसी का कोई आदमी नहीं मिला। एजेंट से संपर्क किया तो फोन नहीं उठा। ट्रेवल एजेंसी के दूसरे नंबर पर कॉल की गई तो एक युवती ने एक बार कॉल रिसीव कर होटल में रुकवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसी ने दोबारा कॉल नहीं उठाई।

नहीं है रिटर्न टिकट
मक्का में फंसे सभी 25 लोगों को ट्रेवल एजेंसी ने सऊदी अरब तो भेज दिया, लेकिन उनके रुकने-रहने खाने और घूमने का इंतजाम नहीं कराया। यह ही नहीं, मक्का के जद्दा शहर में फंसे सभी 25 भारतीयों के पास रिटर्न टिकट भी नहीं है। इस वजह से उनकी मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई हंै।

पासपोर्ट करा लिए जमा
पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के रहने वाले अब्ुदल रहमान अपने दोस्त मोहम्मद शाहबाज के साथ मिलकर अल-इकलास नाम से ट्रेवल एजेंसी चलाते हैं। पूरे मामले की कंप्लेंट अब्दुल रहमान ने एक्स पर मोहम्मद शाहबाज के अकाउंट से की है। अब्दुल रहमान ने बताया कि सभी लोग सडक़ पर रुके थे। उन्हें एक होटल संचालक ने अपने होटल की लॉबी में जगह दे रखी है, जहां सभी ने अपना-अपना सामान रखा हुआ है। वहां रुकने वाला कोई भी भारतीय कोई हरकत न कर दे, इसलिए सभी के पासपोर्ट होटल संचालक ने जमा कर लिए हैं।

मस्जिद में रहने को मजबूर
रहने और खाने का इंतजाम न होने पर मक्का पहुंचे सभी लोगों ने मिन्नतें कर अपना सामान तो एक होटल की लॉबी में रख दिया। लेकिन बिना पैसे वहां पर रहने को नहीं मिला। इसके बाद सभी लोग मक्का की एक मस्जिद में रुके हुए हैं।

ट्रेवल एजेंसी फरार
कोलकाता शहर के रहने वाले अब्ुदल रहमान ने अपनी शिकायत में ट्रेवल एजेंसी का नाम और पता दिया है। शिकायत की बावत जानकारी करने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम पीलीभीत रोड पर बताए पते पर पहुंची। वहां जाकर पता चला कि ट्रेवल एजेंसी ऑफिस छोड़ गई है। लोगों ने बताया कि एजेंसी चलती थी, लेकिन अब नहीं चल रही है।


इस मामले में शिकायत मिली है। बारादरी पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-अनीता चौहान, सीओ थर्ड