बरेली (ब्यूरो)।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त के निर्देश पर जिले की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए लिए। फरीदपुर, परसाखेड़ा और शहर में 13 नमूने दालमोठ, नमकीन, भुजिया, बिस्कुट आदि के लिए। इन नमूनों को राजकीय खाद्य प्रयोगशाला में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शनिवार को अवकाश के दिन अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने राजेंद्र नगर स्थित किप्स स्वीट््स से नमकीन काजू, फरीदपुर के श्री फूड्स अंधरपुरा से नमकीन, इंडस्ट्रियल एरिया फरीदपुर से रवि ट्रेडर्स के यहां से नमकीन बिस्कुट, राधा फूड्स नमकीन बिस्कुट, जय साईं राघव केशन प्राइवेट लिमिटेड के यहां से नमकीन बिस्कुट, पुराना बाजार में दीपक स्वीट््स से नमकीन मूंगदाल, बन्नूबाल नगर के आल नेचुरल्स फूड्स से नमकीन भुजिया, इंडस्ट्रियल एरिया परसाखेड़ा के जेएल ट्रेडर्स से नमकीन, आरके ट्रेडर्स से नमकीन, लक्ष्मी ट्रेडर्स से नमकीन आलू लच्छा, एके फूड प्रोडक्ट से नमकीन मूंगदाल, संजय नगर के पप्पू नमकीन ट्रेडर्स से नमकीन मिक्स, रामपुर रोड स्थित किप्स नमकीन से नमकीन मठरी का नमूना अलग-अलग टीमों ने लिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर अभियान चलाया गया था। नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।