BAREILLY: विंटर सीजन शुरू होते ही घूमने के शौकीन बरेलियंस अपना बैग-बैगेज को पैक करने की तैयारियों में लग गये हैं। मौज-मस्ती के लिए पिकनिक स्पॉट का सेलेक्शन भी न्यू प्लेस बन रहा है। आउटिंग के लिए ये ऐसी जगहों पर जाने का मन बना रहे है, जहां आमतौर पर घूमने वालों की भीड़ नही देखी जाती। यानि कि, प्रकृति की सौन्दर्यता से लबरेज उन स्थानों पर बरेलियंस रुख कर रहे हैं, जहां उन्हें सुख और शांति दोनों में मिले।
इंटरनेट से सर्च हो रहा प्लेस
विंटर आउटिंग पर बरेलियंस के इंट्रेस्ट के बारे में ट्रैवल्स एजेंसीज का कहना है कि आम तौर पर क्लाइंटस को घूमने के लिए हम प्लेसेस सजेस्ट करते है। लेकिन अब घुमक्क्ड़ी के पैशन को इंटरनेट का साथ मिलने से लोगों को नए अनसुने प्लेसेज ढूंढने में आसानी हो गई है। क्लाइंटस खुद से ही इन प्लेसेज के बारे में बता हमें उनकी ट्रिप अरेंज करने को कह रहे है।
डोमेस्टिक में कुर्ग, एब्रॉड में बाली फर्स्ट च्वॉइस
विंटर हॉलीडे डेस्टिनेशन के तौर पर कर्नाटक स्थित कुर्ग व कबीनी को बरेलियंस अपनी पहली पंसद मान रहे है। इसके अलावा इलेप्पी, थेकड़ी, पेरियार, कुमारकमी, कोवलम व कन्या कुमारी की ट्रिप पर भी लोगों की दिलचस्पी देखने को मिल रही है। साथ ही साउथ इंडिया हमेशा की तरह हॉलीडे प्लानर्स को भा रहा है।
विदेश की बात करें तो छोटे देश लोगों को ज्यादा भा रहे है जिसमें फर्स्ट च्वाइस बाली और मलेशिया है। इसके अलावा सिंगापुर व क्रूज, हांगकांग व मकाऊ, थाईलैंड में कोसामी, कराबी व पुकिट के लिए बरेलियंस ने एडवांस बुकिंग्स कराना शुरू कर दिया है।
हनीमूनर्स की पंसद स्नोफॉल डेस्टिनेशन
शादी का सीजन होने के कारण हालीडेज प्लान करने वालों में से फ्0 परसेंट हनीमून कपल्स है, लेकिन हनीमूनर्स को वाइल्ड लाइफ, हाउस बोटिंग और बीच एरियाज नहीं बल्कि बर्फीली जगहें ज्यादा भा रही है। हनीमून ट्रिप पर जाने वाले कपल्स कुल्लू मनाली, रोहतांग दर्रा जैसे बर्फ वाले प्लेस को प्रिफेरेंस दे रहे है। विदेश की बात करें तो उनका विंटर हालीडे डेस्टिनेशन मॉरीशस है।
हमारे पास विंटर हॉलीडे प्लान को लेकर अक्टूबर से क्वैरीज आना शुरू हो गई थी, लोग पीस फुल एरियाज में जाना ज्यादा पंसद करते है। हमारे पास इस समय डोमेस्टिक व अब्रॉड की ख्0 से ज्यादा बुकिंग्स आ चुकी है। विटर हालीडे का ये क्रेज होली तक चलता है।
- पवन कुमार रावत, ट्रैवल कंपनी ओनर
विंटर हालीडे के लिए बुकिंग्स आना शुरू हो गई है, सबसे ज्यादा बुकिंग दिसंबर लास्ट वीक के लिए है। अब्राड पैकेजेज में हम मिनिमम वन वीक पैकेज प्रोवाइड करवा रहे है।
- अंजू, ट्रैवल कंपनी ओनस