- आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन सिक्स के लिए क्रेजी हैं बरेलियंस

- युवा ही नहीं बुजुर्ग भी रजिस्ट्रेशन कराने को पहुंचे

BAREILLY:

ऐसा मौका कम ही मिलता है जब हम सोसायटी को एक हेल्दी मेसेज दे सकें, लेकिन जब मौका आईनेक्स्ट दे रहा है तो बरेलियंस इसमें बढ़-चढ़कर पार्टीसिपेट भी कर रहे हैं, क्योंकि इसमें साइकलिंग का चांस तो मिलेगा ही, साथ ही यह भी जानने का मौका मिलेगा कि कैसे साइकलिंग हैबिट के जरिए एंवॉयरनमेंट को सेव और खुद को फिट रख सकते हैं। इस बात को बरेलियंस बखूबी समझ रहे हैं और इसी का नतीजा है कि वह इस मौके से चूकना नहीं चाहते। पिछले कुछ दिनों में ही सैंकड़ों की तादाद में रजिस्ट्रेशन कराकर अपने बुलंद इरादों जता रहे हैं।

सेंटर्स पर लग रही लाइन

फ्0 नवंबर को बाइकथॉन में पार्टीसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म सिटी में कई सेंटर्स पर अवेलवल है। इसके अलावा सिविल लाइंस स्थित आईनेक्स्ट ऑफिस में भी पार्टीसिपेशन फॉर्म फिल करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। बरेलियंस में पार्टीसिपेशन का इतना एक्साइटमेंट है कि लोग लगातार काउंटर्स पर रिजस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में रजिस्ट्रेशन ओपन होने के बाद अभी तक सैंकडों की तादाद में फॉर्म फिलअप हो चुके हैं। यह सिलसिला अभी जारी रहेगा। बता दें कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले पर्सन को बाइकॉथन अट्रैक्टिव टी शर्ट, कैंप और सर्टिफिकेट प्रोवॉइड कराया जाएगा। इसके अलावा रैली में पार्टीसिपेट करने वाले हर पर्सन को अट्रैक्टिव प्राइज जीतने का भी बेहतरीन मौका मिलेगा।

युवा और उम्रदराज भी करा रहे रजिस्ट्रेशन

ऐसा नहीं है कि बाइकॉथन का क्रेज केवल युवाओं पर ही दिख रहा है। उम्रदराज लोग भी इसमें अपनी मौजूदगी को लेकर बेहद संजीदा हैं। वह भी फिटनेस और फन की इस रैली में पार्टीसिपेट करने को लेकर खासा उत्साहित हैं। पूरे जोश खरोश के साथ कई सीनियर सिटीजंस रजिस्ट्रेशन काउंटर्स पर रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रहे हैं। कुछ लोगों ने इस इवेंट के बारे में अपने व्यूज भी शेयर किए हैं। उन सभी का कहना था कि वह शुरुआत से ही साइकलिंग करते आ रहे हैं। इसी के चलते आज भी वह पूरी तरह से फिट हैं। साथ ही वह साइकलिंग को बाकी व्हीकल्स से बढ़ते पल्यूशन को करारा जबाव मानते हैं। वे कहते हैं कि जो लोग इससे वाकिफ हैं उन्हें ता-उम्र कई खतरनाक बीमारियों से निजात मिल जाती है।

तैयारियों में जुटे प्रोफेशनल्स

हर बार की तरह इस बार भी बाइकॉथन में सिटी के हर प्रोफेशनल लोगों का पार्टीसिपेशन होगा। इसमें डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, टीचर्स, आर्मी पर्सस से लेकन बिजनेसमेन भी इस इवेंट के लिए खासा एक्साइटेड हैं। बाइकॉथन के लिए सिटी की यूथ ब्रिगेड सबसे ज्यादा क्रेजी हैं। कॉलेज गोइंग हों या स्कूल गोइंग टीनेजर्स सभी साइकलिंग के इस महाकुंभ के लिए रेडी हो रहे हैं। कोई पुरानी साइकिल को चमकाने में लगा हुआ है तो कोई रजिस्ट्रेशन के बाद नई साइकिल को खरीदने निकल पड़ा है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी कराया जा सकता है।