Different state के products
मेले के हैंडक्राफ्ट आइटम की सिटी में जबरदस्त डिमांड है। इसका प्रूफ है मेले में डेली उमड़ती बरेलियंस की भीड़। यहां डिफरेंट स्टेट्स जैसे पंजाब, हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक के फेमस प्रोडक्ट्स के स्टॉल लगे हैं। भारतीय सेवा संस्थान के सेक्रेटरी एमपी सिंह के अनुसार क्राफ्ट बाजार में करीब 176 स्टॉल्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है और अभी तक अच्छा खासा बिजनेस भी हो चुका है।
Different woolen wear
क्राफ्ट बाजार में वैसे तो सभी प्रोड्क्ट्स की जमकर सेल हो रही है, पर सबसे ज्यादा डिमांड विंटर वियर्स की है। ठंड से कंपकंपाते बरेलियंस को मेले के हैंडमेड वूलेन वियर्स काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं। डिफरेंट वूलेन आइटम्स में लेडीज कुर्ती, कश्मीरी शॉल, स्वेटर, जैकेट काफी परचेज किए जा रहे हैं। इसके अलावा लोग वूडेन वर्क, पाम लीफ, टिशू क्लॉथ, बोनशाई ट्री, रीथ, कालीन, टेराकोटा, पॉट्री, राजस्थानी जूतियां, जूट बैग, नागालैंड व ईस्ट इंडिया के फ्लॉवर्स, कोलकाता और वाराणसी की प्रिंटेड साडिय़ों को भी खूब पसंद कर रहे हैं।
Enjoyful outing
संडे होने की वजह से क्राफ्ट बाजार में बरेलियंस ने पूरी फैमिली के साथ काफी एंज्वॉय किया। बच्चों ने झूलों का लुत्फ लिया तो वहीं पेरेंट्स ने जमकर शॉपिंग की। वहीं लोगों ने फूड प्लाजा में डिफरेंट फूड आइटम्स का भी टेस्ट लिया। राजस्थानी फूड से लेकर नारियल पानी का बरेलियंस ने खूब लुत्फ उठाया।