- 17 वर्षो बाद भारंगम थिएटर फेस्ट में शहर के रंगविनायक रंगमंडल कलाकारों की परफार्मेस
BAREILLY:
शहर के फेमस थिएटर ग्रुप दयादृष्टि रंगविनायक रंगमंडल ने भारंगम में बेहतरीन परफार्मेस से शहर को गौरवान्वित होने का एक मौका और दे दिया है.क्7 वर्षो बाद नई दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की ओर से आयोजित होने वाले भारत रंग महोत्सव में शहर के थिएटर ग्रुप को पहली बार भारंगम में पार्टीसिपेट करने का मौका मिला। क् से क्8 फरवरी तक आयोजित भारंगम इंटरनेशनल थिएटर फेस्ट में देश और विदेशों की विश्वप्रसिद्ध 80 थिएटर ग्रुप ने पार्टीसिपेट किया है। जिसमें हेमा सिंह के डायरेक्शन में रंगविनायक रंगमंडल की प्रस्तुति 'ऑफ माइस एंड मेन' की जमकर सराहना हुई।
कुछ यूं रही प्ले की कहानी
क्9फ्7 में प्रकाशित कहानी 'ऑफ माइस एंड मेन' में मंदी के दौर से गुजर रहे देश में सपनों को सच करने के लिए दोस्तों की कहानी को बड़े ही रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया। एनएसडी की प्रो। हेमा सिंह के निर्देशन में रंगविनायक रंगमंडल के कलाकारों ने प्ले का मंचन किया। प्ले में मंदी के दौर से गुजर रहे अमेरिका में जार्ज व लेनी दो युवकों की मित्रता को दिखाया गया। काम को ढूंढते हुए बेघर युवा जब जगह बदलते हुए एक खेत से दूसरे खेत पर सिर्फ काम की तलाश में घूमा करते थे। कहानी में बहुत ही मार्मिक ढंग से दो दोस्तों के बीच की भावनाओं की अभिव्यक्ति है। एक अनपढ़ लेकिन चतुर जार्ज मिल्टन लेकिन दूसरी ओर ताकतवर लेकिन मंदबुद्धि दोस्त लेनी स्माल बहुत मुश्किल हालातों में भी कैसे वो एक दूसरे का हौसला बनते है और दोस्ती को जीवित रखते है यह इस कहानी में दर्शाया गया है। जिसकी बेहतरीन परफार्मेस ने समां बांध दिया।