Bareilly club से मिली बधाई
प्रख्यात बरेली क्लब क्रिकेट एकेडमी की तरफ से खेलते हैं। एकेडमी के कोच मनीष सिंह प्रख्यात को मुबारकबाद दी। साथ ही उभरते हुए इस प्लेयर के इस एचीवमेंट पर बरेली क्लब के सेक्रेटरी कर्नल आरपी सिंह, डॉ। विवेक विक्रम, मनीष सहगल, अमनदीप सिंह और अनिल भटनागर ने भी उसे बेस्ट विशेज दीं। उनका कहना है कि प्रख्यात का खेल देखकर हमेशा लगता है कि वह सक्सेजफुल क्रिकेटर बनेगा। वह बहुत मेहनत भी करता है।

Credit coach को
प्रख्यात अपनी इस सफलता का क्रेडिट बरेली क्लब क्रिकेट अकादमी के कोच मनीष सिंह को देते हैं। उसका कहना है कि उन्हीं की गाइडेंस में उसने यह एचीवमेंट हासिल किया है। इस पर मनीष बताते हैं कि प्रख्यात लगभग डेढ़ साल से उनसे ट्रेनिंग ले रहे हैं। उसका क्रिकेट के प्रति डिवोशन ही उसे आगे ले  जाने में मददगार साबित हो रहा है और आगे भी होगा।

सचिन के record पर नजर
प्रख्यात का सपना है कि उनका इंडियन टीम में सेलेक्शन हो। वह टीम इंडिया का हिस्सा बनें और टीम को जीत दिलाएं। साथ ही वह सचिन तेंदुलकर की तरह खेलना चाहते हैं। उनका रिकॉर्ड ब्रेक करने की ख्वाहिश रखते हैं। वह कहते हैं कि सचिन का रिकॉर्ड ब्रेक करना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा एचीवमेंट होगा। प्रख्यात को सचिन तेंदुलकर बहुत पसंद हैं। वह कहते हैं कि सचिन को खेलते देखकर वह बड़े हुए हैं। वह बहुत स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं।

है जुनून
प्रख्यात उर्मिला इंग्लिश हायर सेकेंड्री में 8वीं के स्टूडेंट हैं। क्रिकेट को लेकर उनमें एक जुनून सा है। स्टडी के बाद अपना पूरा टाइम वह क्रिकेट को ही देते हैं। प्रैक्टिस में वह कोई कमी नहीं रखना चाहते।

Profile
नाम- प्रख्यात मेहता
पिता- दीपक मेहता,  बिजनेसमैन  
मां- गीता मेहता, हाउसवाइफ
भाई- सात्विक, थर्ड क्लास का स्टूडेंट

Acievements
४अंडर-16 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में सेलेक्शन। 3 जनवरी से मैच शुरू।
४स्टेट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट खेल चुके हैं।
४2 साल से ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे हैं।