-स्ट्राइक के लिए एसबीआई मेन ब्रांच में बनी रणनीति

- बरेली सहित पूरे देश के सभी बैंक्स जनवरी में 10 दिनों तक रहेंगे बंद

- रहें अलर्ट नहीं तो, बैंकों के काम लटकने से हो सकती है मुश्किलें

BAREILLY: यदि जनवरी मंथ में बैंकों से जुड़े काम करने की सोच रहे हैं तो, अलर्ट हो जाइए। क्योंकि इस महीने बैंक्स दस दिनों तक बंद रहने वाले हैं। बरेली सहित पूरे देश के बैंककर्मियों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर स्ट्राइक पर जाने का एलान कर दिया है। इस संबंध में फ्राइडे को सभी बैंक कर्मियों ने एसबीआई मेन ब्रांच पर रणनीति बनायी। जनवरी में बैंक कर्मचारी पांच दिनों तक स्ट्राइक पर तो रहेंगे। बावजूद इसके यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी बैंक कर्मचारी मार्च से अनिश्चित कालीन स्ट्राइक पर जा सकते हैं।

क्0 दिनों बैंक्स रहेंगे बंद

बैंक कर्मचारियों की स्ट्राइक का कारण सेंट्रल गवर्नमेंट और इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) के बीच दसवां वेतन समझौता अटकने के कारण है। इस बात से खफा बैंक्स कर्मचारी स्ट्राइक पर जाने की बात कह रहे हैं। सात जनवरी को एक दिवसीय स्ट्राइक के बाद ख्क् से ख्ब् तक बैंक कर्मचारी और अधिकारी विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं ब्,क्क् क्8 और ख्भ् को संडे की छुट्टी रहेगी। फिर अगले दिन ख्म् जनवरी को रिपब्लिक डे के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस तरस जनवरी माह में टोटल क्0 दिनों तक बैंक्स बंद रहेंगे।

पांच जनवरी को िवरोध दिवस

इन सबके बाद भी यदि सरकार बैंक्स कर्मचारियों की मांगों को नजर अंदाज करती है तो बैंकों ने अनिश्चिकालीन स्ट्राइक पर जाने की चेतावनी दी है। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आवाहृन पर नंबर ख्0क्ख् से लंबित वेतन पुनरीक्षण की मांग के समर्थन में क्म् मार्च से बैंक्स कर्मी अनिश्चित कालीन स्ट्राइक पर जा सकते हैं। बैंक कर्मियों ने भ् जनवरी को अखिल भारतीय विरोध दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। भ् जनवरी को सभी बैंक कर्मचारी बैज लगाकर अपना विरोध जाहिर करेंगे। हालांकि इस दिन बैंक के सभी काम होंगे।

बनी आंदोलन की रणनीति

विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए फ्राइडे को शहर के सभी बैंक कर्मचारी एसबीआई मेन ब्रांच पर इकठ्ठा हुए। इस मौके पर मुख्य रूप से मुकेश पठानियां, दिनेश सक्सेना, संजीव मेहरोत्रा, आकांक्षा, वंदना सहित अन्य बैंक कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे। बैंक यूनियन से जुड़े लोगों ने बताया कि इस दौरान कोई काम बैंक के नहीं होंगे।

तो परेशानी बढ़ सकती है

ऐसे में एक बात साफ है कि बैंकों से जुड़े काम समय रहते करवा लें। वरना स्ट्राइक के चलते आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सिर्फ बरेली डिस्ट्रिक्ट के फ्8 बैंकों के फ्म्0 ब्रांचेज से स्ट्राइक के दौरान म्00 करोड़ से अधिक का काम प्रभावित होने का अनुमान है।

स्ट्राइक पर जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। स्ट्राइक को लेकर फ्राइडे को सभी बैंक कर्मियों ने मीटिंग कर रणनीति बनायी है।

दिनेश सक्सेना, संयोजक, यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस

संडे को सामूहिक अवकाश और स्ट्राइक को लेकर बैंक क्0 दिनों तक बंद रहेंगे। यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो, हम अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर जाएंगे।

संजीव मेहरोत्रा, उप महामंत्री, यूनियन बैंक स्टॉफ एसोसिएशन