- ट्यूजडे को देर शाम तक खुले रहेंगे बैंक

- सामान्य काम के साथ टैक्स भी होंगे जमा

BAREILLY: बैंक्स में ट्यूजडे को आम पब्लिक के काम के अलावा टैक्स डिपॉजिट का काम होगा। वेडनसडे से पांच दिन बैंक्स के काम-काज बंद रहेंगे। फाइनेंशियल ईयर का लास्ट दिन होने के चलते बैंकों में जबरदस्त भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस संबंध में डीएम ने भी रात आठ बजे तक ब्रांच खोले जाने का निर्देश दे रखा है। बैंक्स में कैश डिपॉजिट, विड्रॉ के साथ ही चेक क्लीयरेंस का काम होगा। बैंक अधिकारियों ने बताया कि, सरकारी बजट के भुगतान का ट्यूजडे को अंतिम दिन होगा। इतना ही नहीं अधिकतर टैक्स पेयी भी अपना टैक्स ट्यूजडे को ही जमा करेंगे।

मंडे को भ्ाी रही भीड़

मंडे को भी सामान्य दिनों की अपेक्षा कस्टमर की काफी भीड़ रही। क् अप्रैल को क्लोजिंग, ख् को महावीर जयंती, फ् को गुड फ्राइडे और ब् को हॉफ डे और पांच अप्रैल को संडे पड़ जाने के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अधिकतर लोगों ने मंडे को ही बैंकों से रिलेटेड काम करा लिया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि चेक न फंसे इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।

फाइनेंशियल ईयर होने से ट्यूजडे को देर शाम तक बैंक खुले रहेंगे। इस दौरान सामान्य पब्लिक के भी सारे काम होंगे।

संजीव मेहरोत्रा, उपमहामंत्री यूनियन बैंक स्टॉफ एसोसिएशन