- शॉप से ले सकते है कैश
- एसबीआई ने शुरू की एक नई सर्विस
- 1,000 रुपए तक लिए जा सकते कैश
BAREILLY आपके एरिया में एटीएम नहीं है या फिर खराब है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पैसे विड्रॉ करने के लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा। जरूरत पड़ने पर आप किसी भी शॉप से पैसे कैश करा सकते हैं। एसबीआई ने अपने कस्टमर के लिए एक नई सर्विस स्टार्ट की है। बैंक के इस नई सर्विस से आपको एटीएम की चिंता नहीं सताएगी। आप किसी भी वक्त शॉप पर जाकर कैश ले सकते हैं। इस सर्विस के बदले आपको किसी प्रकार का चार्ज भी नहीं देना होगा।
एटीएम शॉप पर मिलेंगे कैश
एसबीआई डेवलपमेंट बिजनेस बैंकिंग सर्विस के तहत लोगों को एडिशनल फैसिलिटी प्रोवाइड करा रहा है। यह सर्विस प्रजेंट टाइम में ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है। बैंक ऑफिसर्स का कहना है कि एसबीआई के कस्टमर शॉप ओनर से मैक्सिमम क्,000 रुपए तक ले सकते हैं। फिलहाल लोगों को क्,000 रुपए ही लेने की सुविधा दी जा रही है। ऑफिसर्स का कहना है कि ट्रायल के तौर पर स्टार्ट की गई यह सर्विस सफल होती है तो लोगों को एक हजार की जगह एक लाख तक कैश लेने की सुविधा शॉप पर मिलेगी।
88फ् शॉप पर यह सुविधा
बैंक की ओर से यह सर्विस फिलहाल 88फ् शॉप पर शुरू की गई है। जिन शॉप पर बैंक के स्वैप मशीन लगे हुए हैं उन्हीं शॉप पर कैश लेने की फैसिलिटी मिलेगी। ऑफिसर्स का कहना है कि अगर ट्रॉयल सक्सेज होता है तो इस सर्विस के तहत और शॉप को जोड़ा जाएगा, जिससे मैक्सिमम लोगों को इस सर्विस का बेनीफिट मिल सके।
कोई चार्ज नहीं देना होगा
सबसे अच्छी बात यह है कि इस सर्विस के बदले बैंक शॉप ओनर कस्टमर किसी से कोई चार्ज नहीं लेगा। बल्कि बैंक खुद इस सर्विस के बदले क्0 रुपए मैक्सिमम और साढ़े 7 रुपए मिनिमम चार्ज शॉप ओनर्स को प्रोवाइड कराएगा।
हेल्प लाइन नंबर
बैंक ऑफिसर्स बताते हैं कि कस्टमर की सुविधा के लिए एसबीआई ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्प लाइन नंबर क्8म्0ब्ख्भ्07ख्7 है। इस नंबर पर उनकी हर प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन मिलेगा। अगर शॉप ओनर्स कोई चीटिंग करता है तो अपने नियरेस्ट किसी भी एसबीआई ब्रांच में कंप्लेंट्स दर्ज कराई जा सकती है। कंप्लेन दर्ज होने के बाद ऑफिसर्स मामले की बकायदा जांच करेंगे दोषी पाने जाने पर शॉप ओनर्स के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह सर्विस फिलहाल शुरू कर दी गई है। कस्टमर के लिए यह जरूरी नहीं है कि वे शॉप पर जाकर शॉपिंग करे ही। बिना शॉपिंग किए भी शॉप से कैश ले सकते हैं।
नित्यानंद, असिस्टेंट मैनेजर, डेवलपमेंट बिजनेस बैंकिंग, एसबीआई