- बैंकों में जाकर स्ट्राइक में शामिल होने की अपील किया।

- 25 से 28 फरवरी स्ट्राइक पर रहेंगे बैंकर्स

BAREILLY:

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर होने वाली स्ट्राइक को लेकर बैंकर्स ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। थर्सडे को कर्मचारियों ने बैंकों में जाकर पोस्टर चिपकाए और बैजेज बांटने का काम किया। साथ ही, स्ट्राइक को सफल बनाने के लिए अधिक संख्या में आयोजनों में पहुंचने की अपील की। इस दौरान यूनियंस के प्रेसीडेंट मुकेश पठानियां, संयोजक दिनेश सक्सेना, अरविंद रस्तोगी। संजीव मेहरोत्रा, सुनील मित्तल, सतीश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

स्ट्राइक से पहले होगा प्रदर्शन

ख्भ् से ख्8 फरवरी तक चलने वाले स्ट्राइक से पहले बैंक कर्मचारी प्रदर्शन भी करेंगे। यूनियंस के पदाधिकारियों ने बताया कि ख्0 फरवरी को स्टेट बैंक मेन ब्रांच पर शाम सवा पांच बजे बैंकर्स मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। चार दिनों तक चलने वाले स्ट्राइक में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक के कर्मचारी शामिल रहेंगे।