- विकास भवन में हुई डिस्ट्रिक्ट के सभी बैंकों की समीक्षा
- टाइम पर काम पूरा नहीं करने पर बैंकों को लगी फटकार
- डेडलाइन तक काम पूरा करने का दिया गया निर्देश
BAREILLY: विकास भवन में थर्सडे को डिस्ट्रिक्ट के सभी बैंकों की समीक्षा हुई। समीक्षा कर रहे मुख्य विकास अधिकारी भगवान सिंह ने लापरवाही बरतने वाले मैनेजर को फटकार लगाई। बैंकों को निर्देश दिया की निर्धारित डेडलाइन तक काम पूरा नहीं होने पर कार्रवाई होगी। बैठक में बैंकों के नए ब्रांच ओपेन नहीं होने, शासकीय ऋण योजनओं, छात्रवृति जैसे कई योजनाओं की समीक्षा हुई।
लीड बैंक को रिपोर्ट सौंपने की बात
बरेली रीजन में बीओबी, एसबीआई, ग्रामीण बैंक, आरियंटल बैंक, पीएनबी, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक सहित टोटल क्फ् बैंकों के फ्7 ब्रांचेज खोले जाने है। लेकिन मैक्सिमम बैंकों की ओर से अभी तक एक भी ब्रांच ओपेन नहीं किया जा सका है। जिन बैंकों के ब्रांच ओपेन नहीं हुए है उनको निर्देश दिया की अपनी रिपोर्ट तैयार कर लीड बैंक बीओबी के जीएम मधुर मोहन श्रीवास्तव को तुरंत सौंपे। ताकि बैंकों की लिस्ट शासन को भेजी जा सके।
क्भ् दिन से ज्यादा नहीं
वहीं बैंकों द्वारा शासकीय ऋण योजनाओं को ज्यादा दिन ना लटकाने की बात कहीं गई। ऑफिसर्स का कहना था कि क्भ् दिन के अंदर ऋण योजनाओं का काम पूरा हो जाना चाहिए। बैंकों में जितने भी पेंडिंग मामले है उसे ख्0 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। स्कूल और कॉलेजों के जिन स्टूडेंट्स के छात्रवृति एकाउंट ओपेन किया जाना है उनका एकाउंट ख्0 मार्च तक ओपेन कर दिए जाए।