निर्माणाधीन मकान के रास्ते घुसे

नरेश रस्तोगी बहेड़ी थाने के मुडिय़ा नवी गांव में रहते हैं। वह नगर पंचायत रिछा में एकाउंटेंट हैं। इसके अलावा उनकी ज्वैलरी की दुकान भी है। वारदात के समय घर पर नरेश के अलावा उनके पिता ओमप्रकाश, मां राममूर्ति देवी, पत्नी रामकीर्ति देवी, बेटे नितिन व आकाश और सात साल की बेटी मुस्कान मौजूद थे। पड़ोस में उनके भाई राजेश कुमार रस्तोगी का भी परिवार रहता है। भाई राजेश नगर पंचायत फरीदपुर में एकाउंटेंट हैं। राजेश ने बताया कि दोनों भाइयों के घरों से लगा उनका एक निर्माणाधीन मकान भी है। मंडे रात लगभग 12 बजे इस मकान की सीढिय़ों से आठ बदमाश उनके घर में घुस आए।

हथियारों से थे लैस

राजेश ने बताया कि जिस समय चोर घर में घुसे, उनके माता-पिता घर के बरामदे में सो रहे थे। हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। विरोध करने पर दोनों की जमकर पिटाई की। बदमाशों ने उनकी मां राममूर्ति के मुंह में चाकू भी घोंप दिया। इसके बाद बदमाश नरेश के कमरे में घुस गए और नरेश व उसकी पत्नी रामकीर्ति को बंधक बना लिया। बदमाशों ने नरेश को भी बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया। साथ ही घर में मौजूद तीनों बच्चों को पीटा।

छीनीं सेफ की चाबियां

पूरे परिवार को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने पिता ओमप्रकाश से घर के सेफ की चाबियां छीन लीं और उसमें रखा एक लाख 20 हजार कैश, 200 ग्राम सोना, 7 किलो चांदी और अन्य कीमती सामान सहित करीब 15 लाख का माल लूट लिया। बदमाशों ने घर में लगभग डेढ़ घंटे तक जमकर उत्पात मचाया।

किसी करीबी का हाथ!

राजेश ने बताया कि बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी थी। एक बदमाश बार-बार नरेश की राइफल के बारे में पूछ रहा था। उन्होंने घटना में किसी करीबी के इन्वॉल्व होने का शक जताया है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जल्द खुलासा किए जाने की बात कह रही है।

'मोना कहां है सोना'

राजेश ने बताया कि बदमाश आपस में बातें करने के लिए कोडवड्र्स यूज कर रहे थे। इसके लिए वह 'मोना कहां है सोना, बादल कहां फटेगाÓ आदि लाइनों का इस्तेमाल कर रहे थे। बदमाशों के पास तमंचे और चाकू थे। लूटपाट के बाद बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद शोर सुनकर पड़ोसियों ने उन्हें छुड़ाया। राजेश ने बताया कि उनकी मां और भाई को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। केस रजिस्टर कर लिया गया है। मामले का खुलासा कर बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।

-विनय कुमार यादव, एसपी रूरल, बरेली