बरेली (ब्यूरो)। इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में सेक्रेड हाट्र्स स्कूल में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता 'मैत्रीÓ का हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन बरेली से सम्बद्ध जनपद के 32 विद्यालयों के मेंटर्स एवं खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के सभी वर्गो के फाइनल मुकाबले फ्राइडे को खेले गए। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैप्टन राजीव ढींगरा (डायरेक्टर, अल्मा मातेर स्कूल, बरेली) ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। एकेडमिक डायरेक्टर निर्भय बेनीवाल ने बुके एवं स्मृृति चिह्न भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं प्रधानाचार्या डॉ। उर्मिला वाजपेयी ने मुख्य अतिथि के व्यक्तित्व से सभी को परिचित कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के सम्मान में विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग एवं सास्कृतिक कार्यक्रम सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।
14 बालक वर्ग में माधवराव आगे
फाइनल मुकाबले में अंडर-17 बालक वर्ग सिंग्लस में कड़े मुकाबले में सेंट फ्र ांसिस स्कूल ने जीपीएम कालेज को 2-1 से परास्त किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में सेंट फ्र ासिस स्कूल ने चिक्कर इंटरनेशलन स्कूल को 2-1 से हराया। ओवरआल अंडर-14 बालक वर्ग की ट्राफी माधव राव सिंधिया व अंडर-17 बालक वर्ग में सेंट फ्र ांसिस के नाम रही। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्टूडेंट्स का जताया आभार
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका राधा सिंह ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन बरेेली के अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षकों के उत्कृष्ट नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल की दुनिया में भी विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन इनके उज्ज्वल भविष्य का परिचायक है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय के एओ एचएस बिष्ट, रिंकू गोम्स, मैच रेफरी शिवांग श्रीवास्तव एवं समस्त स्पोट्र्स स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर सेक्रेट्ररी आईएसए डॉ। अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी एवं प्रिंसिपल डीपीएस वीके मिश्रा आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।