- अंकित चतुर्वेदी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन कॉम्पिटीशन शुरू
- क्वॉर्टर फाइनल से सेमीफाइनल में नॉमिनेशन के लिए प्लेयर्स ने दी बेजोड़ परफॉर्मेस
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन बरेली की ओर से 'अंकित चर्तुवेदी स्मारक डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन प्रतियोगिता' का इनॉग्रेशन थर्सडे को स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने प्लेयर्स के बारे में जानकारी ली। बैडमिंटन मैच ब्वॉयज एज ग्रुप क्भ्, क्7 और क्फ् के बीच सिंगल प्लेयर टूर्नामेंट खेला गया। प्लेयर्स ने सेमीफाइनल में नॉमिनेशन के लिए बेजोड़ परफॉर्मेस दी। सचिव अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि कॉम्पिटीशन का सेमीफाइनल मैच फ्राइडे को ब् बजे खेला जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष अनिल बाजपेयी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि कपूर, जफर खान समेत अन्य लोगों ने मैच संचालन में सहयोग दिया।
यूं रहा मैच का मिजाज
ब्वॉयज सेक्शन के एजग्रुप क्भ् में प्रतीक अवस्थी ने अभिजीत को फ्0-क्7 से वॉकओवर दिया। प्रीत सचदेवा ने अजय कश्यप को फ्0-फ् से और अभिराज वर्मा को आयुष्मान ने वॉकओवर दिया। दिनेश मिश्रा ने अभिनव यादव को फ्0-क्ब् से, धर्मेश ने दिनेश मिश्रा को फ्0-ख्ख् से, तुषार कांडपाल को अभिराज वर्मा ने फ्0-ख्क् से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं ब्वॉयज सेक्शन क्7 में अमन कुमार मुखिया ने अभिराज वर्मा को फ्0-क्ब् से, जगदीप सिंह ने योगेन्द्र कपूर को फ्0-क्ख् से, अभिराज वर्मा ने अमन कुमार मुखिया को फ्0-क्ब् से, योगेश त्रिपाठी ने अर्जुन विष्ठ को फ्0-ख्0 से, श्रीश्रेष्ठ सक्सेना ने प्रतंज शुक्ला को फ्0-क्भ् से, शुभम आनंद ने श्रीश्रेष्ठ को फ्0-क्फ् से और धर्मेश ने योगेश त्रिपाठी को फ्0-ख्ख् से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ब्वॉयज सेक्शन क्फ् में तुषार कांडपाल ने कुषाग्र को फ्0-क्0 से, शिवांग नरूला ने रिषभ अग्रवाल को फ्0-क्भ् से, हिमांशु गंगवार ने रिशभ जिंदल को फ्0-क्0 से, जतिन भाटिया को अर्जुन यादव से वॉकओवर मिला।