BAREILLY: राधेश्याम गुप्ता स्मारक इंडियन सीनियर मेजर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले ही दिन यूपी के हिस्से में एक दर्जन से ज्यादा जीत आई। यूपी के खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे प्रदेशों के खिलाडि़यों को चित किया। हालांकि इतने ही मैचेज में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा। स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्यूजडे को नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने प्रतियोगिता का इनॉग्रेशन किया। प्रतियोगिता के पहले दो दिन क्वालीफाइंग राउंड खेले जाने हैं। इनॉग्रेशन के समय डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अनिल वाजपेयी, सेक्रेट्री अनिल मेहरोत्रा, समेत कई मौजूद रहे।
सिंगल्स और डबल्स दोनों में मिली जीत
प्रतियोगिता के राउंड फर्स्ट में यूपी की तरफ से विनीत तोमर, प्रभात चौधरी, विशाल आनंद, दीपक शर्मा, गुलशन सिंह ने एकल मुकाबले में जीत दर्ज की। राउंड फर्स्ट में ही मेंस डबल्स में यूपी के विनीत तोमर व मंजय यादव, विकास आनंद व अनुभव सक्सेना, आदित्य राज व चंद्रकांत शुक्ला की टीम ने जीत दर्ज की। इसके अलावा प्रतियोगिता में दिल्ली, एमपी, पंजाब, कोलकाता, केरला, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड, एमपी, बिहार के खिलाडि़यों ने भी दर्ज की। प्रतियोगिता देर रात तक चलती रही।