-पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बड़ा बाईपास की शुरुआत की
-सिटी की सड़कों पर हैवी व्हीकल्स के कम होने से सिटी में जाम की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिलेगी
BAREILLY: करीब क्फ् वर्षो के लंबे इंतजार के बाद मंडे को प्रशासन के आलाधिकारियों ने परसाखेड़ा में हैवी व्हीकल्स को हरी झंडी दिखाकर बड़ा बाईपास का औपचारिक इनॉग्रेशन किया। इनॉग्रेशन के समय भारी संख्या में ग्रामीण व पुलिस मौजूद रही। वहीं किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आलाधिकारियों को काले झंडे दिखाकर बाईपास इनॉग्रेशन पर विरोध प्रकट किया। सिटी की सड़कों पर हैवी व्हीकल्स के कम होने से सिटी में जाम की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिलेगी। बड़ा बाईपास परसाखेड़ा से शुरू होकर परातासपुर तक जाएगा।
यूं रहा माहौल
सुहाने सफर के सपने को हकीकत में तब्दील होता देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रशासन के आलाधिकारियों समेत मौजूद अन्य लोगों के चेहरे पर भी बाईपास के शुभारंभ की खुशी साफ झलक रही थी। करीब क् बजे से ही अधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर करीब ख्:ख्0 बजे बड़ा बाईपास की शुरुआत मेयर डॉ। आईएस तोमर, कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी, डीआईजी आरकेएस राठौर, एसएसपी जे रवींद्र गौड़, नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव, पुलिस प्रशासन व एनएचएआई के आलाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की। शुभारंभ के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। इनॉग्रेशन के बाद सभी अधिकारी बड़े बाईपास का जायजा लेने निकल पड़े, जिनका ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया।
बड़ा बाईपास का सफर
बड़ा बाईपास बनने की कवायद सन ख्00ख् से ही शुरू हो गई थी। इस बाबत जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया गया था। उस समय बड़ा बाईपास के लिए फ्फ् गांवों के करीब क्800 किसानों की जमीनों का अधिग्रहण कार्य शुरू किया गया। अधिग्रहण के लिए जमीनों का मुआवजा राशि सन ख्00म् में किसानों को बांटने की शुरूआत हुई। किसानों ने ख्00ख् के रेट को ख्00म् में लेने से मना कर दिया। इसके साथ ही नए सर्किल रेट के आधार पर मुआवजे की मांग की। मामला कोर्ट में पहुंच गया। कोर्ट की ओर से ख्008, ख्0क्0 में जमीन को लेकर सुनवाई हुई और ख्00ख् की राशि को रिवाइज करके क्.भ् गुना बढ़ाकर मुआवजा देना स्वीकार किया गया। इस पर भी किसानों ने विरोध जताया। किसानों के मुखिया इसरार को जेल की हवा भी खानी पड़ी। किसानों के अनुसार ख्0क्0 में जबरन जमीनों पर अधिग्रहण कर ख्0क्0-क्क् में बड़ा बाईपास का निर्माण शुरू हुआ।
शुभारंभ पर दिखाए काले झंडे
बाईपास के शुभारंभ के बाद किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसान नेता हरिनंदन सिंह करीब ख्भ् समर्थकों के साथ अधिकारियों से मिलने पहुंचे। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने नई जमीन अधिग्रहण नीति के तहत मुआवजे की मांग कर रहे किसानों को ट्यूजडे सुबह क्0 बजे ऑफिस आने की बात कही। गौरतलब है कि फ्फ् गांवों के क्800 सौ किसानों की जमीन बाईपास के लिए अधिग्रहण की गई थी। जिसमें से ज्यादातर ने मुआवजा ले लिया है, जबकि करीब ख्भ्0 किसान अभी भी नई जमीन अधिग्रहण नीति के तहत मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
सिटी में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
भ्00 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस ख्9.7म्8 किमी लंबे बाईपास निर्माण की शुरुआत ख्0क्0-क्क् में हुई थी। एनएच ख्ब् पर बने बाईपास के इनॉग्रेशन के साथ ही शहर में भारी ट्रैफिक के काफी हद तक कम होने की संभावना है। ऐसे में रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, हल्द्वानी, नैनीताल और पीलीभीत-बीसलपुर की ओर जाने वाले वाहनों को सिटी में इंटर करने के बजाय बाईपास से गुजरा जाएगा। गौरतलब है कि इन रूट्स पर करीब एक लाख हैवी व्हीकल्स प्रतिदिन होकर गुजरते हैं। अब सिटी की सड़कों पर इनका दबदबा कम होने से जाम की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।