सीबीगंज में बड़ा बाइपास पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
हाईस्कूल के दो स्टूडेंट की मौत, एक हॉस्पिटल में एडमिट
इंग्लिश का पेपर देकर लौट रहे थे
BAREILLY: हाईस्कूल का एग्जाम देकर बाइक से घर जा रहे तीन स्टूडेंट पर एक ट्रक मौत बनकर टूट पड़ी। बड़ा बाईपास पर हुए हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक स्टूडेंट हॉस्पिटल में जिंदगी से जूझ रहा है। होली की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के परिवार में एक्सीडेंट की सूचना पहुंचते ही मातम पसर गया।
सभी भोजीपुरा के रहने वाले
मृतक स्टूडेंट की पहचान जितेंद्र और राजेश और घायल की हरीश के रूप में पहचान हुई है। जितेंद्र भोजीपुरा के जटुआ का रहने वाला था। उसके परिवार में पिता ईश्वरी प्रसाद, मां और तीन भाई और दो बहनें हैं। राजेश कुमार, भोजीपुरा के बिलवा का रहने वाला था। वह भी चार भाइयों में सबसे बड़ा था। वह मियांपुर में अपने नाना दाताराम के यहां रह रहा था। वहीं हरीश मियांपुर, का रहने वाला है। राजेश रिश्ते में उसका भांजा लगता है। सभी के पिता खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।
ट्रक मौके पर छोड़कर फरार
तीनों की उम्र क्7 से क्9 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। तीनों हाईस्कूल के स्टूडेंट हैं। उनका परधौली सीबीगंज स्थित कृषक इंटर कालेज में सेंटर पड़ा था। वेडनसडे उनका इंग्लिश का पेपर था। तीनों पेपर देने के बाद एक ही साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे। सीबीगंज में बड़ा बाइपास पर पिपलिया के आगे पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जितेंद्र और राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया।
मच गया कोहराम
जैसे ही एक्सीडेंट की सूचना परिवार वालों को मिली तो सभी के घर कोहराम मच गया। डिस्ट्रिक्ट में एडमिट हरीश को नहीं बताया गया कि उसके साथियों की मौत हो गई। परिवार के लोग दौड़े-दौड़े हॉस्पिटल पहुंचे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा था।