नगर आयुक्त ने सुभाषनगर में टाइल्स रोड का किया इंस्पेक्शन
5 सैंपल लिए, सभी क्वालिटी में फेल, नगर आयुक्त ने फटकारा
BAREILLY: शहर में घटिया सीसी टाइल्स से बनी सड़कों के अब भी खुलासे जारी हैं। अब सुभाषनगर में गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज के सामने सीसी टाइल्स से बनी सड़क के घटिया क्वालिटी के होने का पता लगा है। वेडनसडे को नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह ने अपने इंस्पेक्शन में इस सड़क में भी हुए फर्जीवाड़े को पकड़ा। सड़क की जांच में टाइल्स की क्वालिटी तीन चौथाई मिलावट की पाई गई। इस घटिया सड़क के कंस्ट्रक्शन पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। वहीं एरिया के एई से सड़क में हुए घटिया काम पर जवाब तलब ि1कया है।
भ् सैंपल सभी फेल
वेडनसडे को नगर आयुक्त ने जलकल विभाग के जीएम, निर्माण विभाग के एक्सईएन व एनवॉयरमेंट इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों के साथ इस रोड का इंस्पेक्शन किया। रोड की क्वालिटी मापने को टाइल्स के भ् सैंपल जांच के लिए लिए गए। निगम में टाइल्स की क्वालिटी मापने वाली मशीन में सभी पांच सैंपल्स जांच में फेल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मानकों के तहत इन टाइल्स को ब्00 किग्रा तक का भार सहन करना चाहिए था, लेकिन यह क्00 किग्रा में ही टूट गई।
80 परसेंट हुआ पेमेंट
नाक के नीचे शहर में बन रही घटिया सड़कों पर बेसुध निगम की एक और लापरवाही उजागर हुई है। घटिया क्वालिटी की इस रोड का खुलासा होने से पहले निगम की ओर से ठेकेदार को इसका पेमेंट किया जा चुका है। सड़क का 80 फीसदी पेमेंट किए जाने पर नगर आयुक्त ने ठेकेदार का बाकी का भुगतान रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एरिया के एई एके वर्मा को नोटिस भेज घटिया क्वालिटी पर अपना जवाब देने को कहा है।