सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा मेरे जिम्मे नहीं नवजात की सुरक्षा का जिम्मा
सीएमएस को एडीएम सिटी से मदद के लिए मांग करने की नसीहत
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में एडमिट नवजात की सुरक्षा के लिए की गई सारी कवायद ही बेबुनियाद और बड़ी गलती थी। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट से नवजात की सुरक्षा के लिए की गई मांग पर सवालिया निशान लग गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने खुद को नवजात बच्ची की सुरक्षा और प्रशासन की कस्टडी दिलाने के लिए सही जिम्मेदार नहीं माना है। सिटी मजिस्ट्रेट ने हॉस्पिटल के सीएमएस की ओर से की गई मांग को गलत जगह भेजना बताया। दरअसल नवजात बच्ची की सुरक्षा के लिए सीएमएस की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट को लेटर भेजा गया था, जिस पर कई दिन से कोई सुनवाई नहीं हुई।
एडीएम सिटी से करें मांग
सिटी मजिस्ट्रेट आरके पांडेय ने नवजात की सुरक्षा के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन को एडीएम सिटी से मांग किए जाने की नसीहत दी है। सिटी मजिस्ट्रेट ने साफ किया कि हॉस्पिटल की ओर से बच्ची की कस्टडी लिए जाने और उसकी सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग पर सीएमएस को पहले ही अवगत करा दिया गया था। वहीं हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि उन्हें इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से काई जवाब नहीं मिला। हॉस्पिटल और प्रशासन के इस सही गलत के फेर में वार्ड की नर्सिग स्टाफ की मुश्किलें बढ़ रही हैं। नवजात की देखभाल के साथ ही उन्हें उसकी सुरक्षा की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है।