विशारतगंज में दोनों बहनों की हत्या के मामले में पिता ने जताई आशंका
BAREILLY: मेरी दोनों बेटियों को अकेला बाबूराम नहीं मार सकता, जरूर इस दोहरे हत्याकांड में उसके साथ कोई और भी शामिल है। पुलिस अगर बाबूराम से कड़ाई से पूछताछ करती तो वह सारा राज उगल देता। विशारतगंज के दोहरे हत्याकांड में लड़कियों के पिता ने कुछ इसी तरह की आशंका जतायी है। संडे को दोनों बेटियों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप ि1दया गया।
साढ़े तीन घंटे में पहुंचा घर
पोस्टमार्टम हाउस पर पिता हरभजन ने बताया कि उन्होंने बड़ी खुशी से अपनी बेटी की शादी की थी। उन्हें नहीं पता था कि उनकी बेटी का यह हाल होगा। उन्होंने बताया कि बाबूराम चुपके से उनकी बेटी नीलम को बुलाकर ले गया और करीब पांच बजे बाबूराम अपने घर पहुंच चुका था। सिर्फ साढ़े तीन घंटे में मर्डर कर अपने घर पहुंचना बाबूराम के बस की बात नहीं है। बाबूराम ने जरूर इस हत्या में अपने किसी दूसरे साथी को शामिल किया है। वह उन्हें बचाना चाहता है। अगर पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ करती तो शायद वह कुछ बता देता।
क्00 मीटर की दूरी पर थे दोनों शव
हरभजन ने बताया कि बाबूराम के साथ वह खुद गन्ने के खेत में गए थे। उन्हें सबसे पहले नीलम की डेडबॉडी दिखी। नीलम की बॉडी से करीब सौ मीटर की दूरी पर संगीता की बॉडी पड़ी हुई थी। संगीता के गले में दुप्पटा भी फंसा हुआ था। दिन में एक साथ दोनों की हत्या करना आसान नहीं होगा।