बरेली (ब्यूरो)। सिटी को स्मार्ट बनाया जा रहा है। यह बात जिम्मेदारों द्वारा हर मंच से कही जा रही है, लेकिन धरातल से दूर पब्लिक को अब भी समस्याओं ने अपनी जद में ले रखा है। कुछ देर की बारिश में ही सडक़ें धोखा दे रही हैैं, गड्ढों और गंदगी से परेशान राहगीर गिरकर घायल भी हो रहे हैैं।

गड्ढे खोल रहे पोल
बदायंू रोड पर 84 घंटा मंदिर से लेकर गुरुनानक पेट्रोल पंप तक रोड की हालत बहुत खराब है। चौरासी घंटा मंदिर से आगे रोड पर हुए गड्ढे खतरनाक रूप ले रहे हैैं। जरा सी चूक एक्सीडेंट की वजह बन सकती है। बता दें कि बीडीए की ओर से इस रोड को सिक्स लेन बनाया जा रहा है। रोड के गड्ढों में कुछ समय पहले ही बजरी बिछाई गई थी। लेकिन, गड्ढे फिर से पहले जैसी स्थिति में पहुंच गए हैं। इससे लोग बजरी से फिसलकर घायल भी हो रहे हैैं, इस रोड से गुजरना पब्लिक के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। पीलीभीत बाइपास रोड के सुरेश शर्मा नगर के सामने वाली रोड पर इन दिनों निर्माण हो रहा है। इस वजह से यहां हर दिन लंबा जाम भी लग रहा है।

समस्या से निजात का इंतजार
सिटी के कुछ एरियाज की सडक़ों के लिए कुछ देर की बारिश अभिशाप साबित होती है। सुभाष नगर के गली-मोहल्ले में जलभराव होने से लोग घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। सबसे बुरा हाल सुभाष नगर पुलिया का है। वहीं अधिकारी इसको लेकर लो लैैंड एरिया में होने की बात भी करते रहे हैं। इस पुलिया पर लंबे समय से जाम और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कभी अंडरपास तो कभी एफओबी बनाने की बात कहीं जाती है। सुभाषनगर वासियों के लिए शहर से जुडऩे के लिए यह मुख्य मार्ग होने के कारण क्षेत्रवासियों के लिए इस जलभराव से मजबूरी में होकर गुजरना पड़ रहा है। यही हाल शहर में मढ़ीनाथ, संजय नगर, हजियापुर, बाकरगंज और अन्य इलाकों का है।

जिम्मेदारों ने मंूदी आंखें
सुरेश शर्मा नगर, वनखंडी नाथ मंदिर रोड दयनीय स्थिति में हैैं। यहां पर कदम-कदम पर गड्ढे हो गए हैैं। इसमें बारिश का पानी भर जाने से आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैैं। ऐसे में मंदिर तक जाने वाले शिवभक्तों के लिए भी राह आसान नहीं रह गई है। इसी तरह जोगी नवादा में भी कई सडक़ों पर इतना कीचड़ और गंदगी हो गई है कि यहां से राहगीरों का निकलना तक मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में नालियों का इतना बुरा हाल है कि कुछ देर की बारिश में ही सडक़ तालाब में तब्दील हो जाती है। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैैं। इससे स्थिति जरा सी बारिश में ही खराब हो जाती है।

सडक़ों की हालत बहुत खराब है, जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देना चाहिए। इस रोड से रोजाना सैैंकड़ों श्रद्धालु आते-जाते हैैं। ऐसे में उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ता है।
-तुलाराम

सडक़ों पर गड्ढे ब्रेकर का काम कर रहे हैैं। इसके कारण आए दिन राहगीर घायल हो रहे हैैं। सडक़ों की इस तरह की स्थिति से वाहनों की समय से पहले ही सर्विस करानी पड़ रही है।
-जितेंद्र