बरेली(ब्यूरो)। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती कलेक्ट्रेट सभागार में मनाई गई। इस अवसर पर डीएम ने माल्यार्पण कर नमन किया। डीएम ने कहा कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित महूं में हुआ था। उन्होंने कहा कि डॉ। भीमराव अंबेडकर ने हमारे संविधान को तैयार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बाब साहब ने दलितों और निचली जातियों के अधिकारों के लिए छुआछूत और जाति भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि डॉ। अंबेडकर को हमारे देश के महान व्यक्तित्व और नायक के रूप में जाने जाता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्यूष पांडेय, कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही शहर के सरकारी और निजी संस्थानों में बाबा साहब की जयंती मनाई गई। शहर के कोतवाली के सामने पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शोभायात्रा में कई झांकी भी शामिल हुई।

आरयू में रजिस्ट्रार ने किया माल्यार्पण
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आरयू कैंपस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। कुलसचिव ने देश के संविधान निर्माण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की महती भूमिका पर प्रकाश डाला एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए उत्प्रेरित किया।

पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया सम्मान
फरीदपुर: बाबा की जयंती के उपलक्ष्य में बीजेपी कार्यालय पर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बाबा साहेब के फोटो पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता ओमवीर गुर्जर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने हमेशा शोषितों, बंचितों एवं महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, वे सदैव जातीय असमानता के विरोधी रहे। कार्यक्रम के अवसर पर पुष्पेंद्र यादव,,अतीश अग्रवाल, प्रवीन पाठक,पर्वत गंगवार आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे।

जोश और उत्सह का पर्व है बैसाखी
गेहूं की कटाई संपन्न होने का और खालसा पंथ की स्थापना का पर्व है बैसाखी। इस जोशीले त्यौहार पर बच्चों में जोश भरने के लिए साइकिल जंक्शन ने बच्चों की साइकिल रैली साइकिलिंग विद रणवीर का आयोजन करवाया। साइकिल रैली की अगुवाई अल्मा मातेर स्कूल के डायरेक्टर प्रत्यक्ष ढींगरा ने की। इस दौरान शहर के अलग अलग रोड से होकर साइकिलिंग की गई। रास्ते में बच्चों ने खूब एंज्वॉय किया। फिट रहना है तो साइकिल चलाना है, बच्चों को यही संदेश देने के लिए बैसाखी के पावन पर्व पर इस साइकिल रैली का आयोजन करा गया था।

महिलाओं ने किया मल्यार्पण
बरेली: कृष्णा नगर रोड नंबर 7 पर सुधा सक्सेना के निवास पर बाबा साहब डॉ। अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर मीनू शुक्ला, सितारा सक्सेना, अंजू भारद्वाज, सुलेखा सक्सेना, अंशु सक्सेना, शशि प्रभा, प्रभावती देवी, नंदनी वर्मा, पुष्पा लाभयान व पूनम उपाध्याय आदि रहीं।

बरेली कॉलेज में मनाई गई गोष्ठी
बरेली कॉलेज बरेली में भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर प्राचार्य प्रोफेसर ओपी राय और चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आलोक खरे के नेतृत्व में महाविद्यालय के शिक्षकों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इसके बाद वनस्पति विज्ञान विभाग के सेमिनार कक्ष मे एक गोष्ठी हुई। इसमें दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर एसी त्रिपाठी ने बाबा साहब को नये परिदृश्य का बुद्ध बताते हुए माक्र्स बुद्ध और अंबेडकर की समानांतर चर्चा करते हुए एक ऐसे मनुष्य के निर्माण की इन लोगों द्वारा किए गये अभिनव प्रयास को रेखांकित किया। इस मौके पर उर्दू के असिस्टेंट प्रोफेसर सूर्य प्रकाश राव, डॉ। दयाराम, डॉ। यथार्थ गौतम, प्रोफेसर एमबी कलहंस, डॉ नवीन उपरेती, प्रोफेसर कमल सक्सेना, प्रोफेसर वीपी सिंह, डॉ इंदीवर सिंह आदि शिक्षक रहे।

राजश्री में मनाया समानता दिवस
राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बरेली में भारतीय संविधान के शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डॉ। भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल व सचिव राकेश कुमार अग्रवाल ने भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में उनके कार्यों व योगदान से अवगत कराया। इस अवसर पर राजश्री संस्थान के ट्रस्टी पीयूष गुप्ता, निदेशक (शैक्षणिक) डॉ। अनिल कुमार, निदेशक (शोध एवं विकास) डॉ। पंकज शर्मा, डीन डॉ। साकेत अग्रवाल, रजिस्ट्रार दुष्यन्त माहेश्वरी, प्राचार्य डॉ। मुकेश गंगवार, डॉ। सीपी गंगवार, डॉ। शोएब खान, डॉ। सुचेता सिंह, डॉ। दुर्गालाल शर्मा, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।