BAREILLY: नए सेशन में बरेली कॉलेज के बीएड कोर्स में एडमिशन ले चुके स्टूडेंट्स हॉस्टल के लिए भटक रहे हैं। उन्हें हॉस्टल अलॉट नहीं किया जा रहा है। वे कॉलेज के ऑफिसेज का चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनको बाद में आने के लिए कहकर मना कर दिया जा रहा है। दूर-दराज से आए स्टूडेंट्स मायूस होकर लौट जा रहे हैं। बीएड के लिए क्म् जून से ख् जुलाई तक काउंसलिंग कंडक्ट की गई थी। बीएड का सेशन 7 जुलाई से स्टार्ट हो गया है। लेकिन बीसीबी का सेशन क्7 जुलाई से स्टार्ट हुआ है। अब दूर-दराज के स्टूडेंट्स हॉस्टल लेने के लिए भटक रहे हैं।
सेशन तो शुरू लेकिन क्लासेज नहीं
हॉस्टल को लेकर कॉलेज में घमासान मचा हुआ है। सेशन शुरू हो चुका है लेकिन अभी क्लासेज शुरू नहीं हुई हैं। इसी के चलते इन बीएड के स्टूडेंट्स को अभी हॉस्टल अलॉटमेंट के लिए कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। फ्राइडे को भी कुछ स्टूडेंट्स हॉस्टल से लेकर कॉलेज के ऑफिस का चक्कर काटते रहे लेकिन उनको हॉस्टल अलॉट नहीं हुआ।