सिटी में आरयू और एसआरएमएस में होगी काउंसलिंग

BAREILLY: स्टेट के बीएड कॉलेजेज में एडमिशन के लिए बीएड की ऑनलाइन काउंसलिंग मंडे से स्टार्ट होगी। प्रदेश के 11 सिटीज के 22 सेंटर्स पर 2 जुलाई तक यह काउंसलिंग एक साथ कराई जाएगी। इससे पहले 7 जून से ही ऑफलाइन काउंसलिंग कराई जा रही है, जो संडे को खत्म हो जाएगी। स्टूडेंट्स काउंसलिंग की पूरी प्रोसेस, काउंसलिंग लेटर समेत सारी इंफॉर्मेशन वेबसाइट www.upbed.nic.in से ले सकते हैं। इस बार काउंसलिंग कराने का जिम्मा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी के पास है। इंट्रेंस टेस्ट में करीब ख्.फ्ब् लाख स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था, जिसमें से ख्.क्9 लाख स्टूडेंट्स ने ही एग्जाम दिया।

ये डॉक्यूमेंट्स लाना ना भूलें

बरेली में आरयू और एसआरएमएस में बीएड की काउंसलिंग कंडक्ट कराई जाएगी। सुबह 8 बजे से काउंसलिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा। पहले दिन मंडे को भ्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। जबकि क्7 जून को भ्00क् से क्ख्,000 और क्8 को क्ख्00क् से ख्फ्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स को जरूरत के हिसाब क्वालीफाइंग एग्जामिनेशन का प्रूफ, एज प्रूफ के लिए हाईस्कूल की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, कैटेगरी व इनकम सर्टिफिकेट, वेटेज मा‌र्क्स सर्टिफिकेट, फिजिकल इंबैलेंस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट और डोमेसाइल सर्टिफिकेट लाना होगा।

यह है काउंसलिंग प्रोसेस

- फ‌र्स्ट कम फ‌र्स्ट बेसिस पर स्टूडेंट्स को टोकन इश्यू किए जाएंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और उन्हें फाइल दिया जाएगा, जिसमें कॉलेज की इंफॉर्मेशन के लिए बुकलेट भी होगी।

- बतौर काउंसलिंग फीस भ्00 रुपए और कॉलेज फीस भ्,000 रुपए की डीडी जमा करानी होगी। डीडी फाइनेंस ऑफिसर, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी के नाम देय होगी।

- इसके बाद स्टूडेंट्स को मोबाइल मैसेज के द्वारा वन टाइम पासवर्ड दिया जाएगा।

- स्टूडेंट्स को च्वॉइस लॉक करने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। वे कहीं पर भी इंटरनेट के माध्यम से कॉलेज लॉक कर सकते हैं।

- इसके बाद स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉटमेंट लेटर और बाकी कॉलेज फीस की ई चलान प्रोवाइड करा दी जाएगी।

- फिर स्टूडेंट्स को निर्धारित बैंक में जाकर ई चलान के जरिए बाकी फीस जमा करानी होगी और ट्रांजेक्शन आईडी लेनी होगी। इसके बाद उन्हें काउंसलिंग सेंटर से कंफरमेशन लेटर प्रोवाइड करा दिया जाएगा।