पूल बनेंगे
प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि खाली सीटों पर पूल बनाकर काउंसलिंग कंडक्ट कराई जाएगी। पहले स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपए के साथ बीएड की फीस 51,250 रुपए जमा कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी उसके बाद उनसे सीट लॉक करवाई जाएगी। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद स्टूडेंट्स की फीस वापस नहीं की जाएगी। भले ही उसने काउंसलिंग में भाग न लिया हो। एससी व एसटी कैंडीडेट्स को 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के साथ 5,000 रुपए ही जमा कराना होगा।
एमएड की 100 से ज्यादा सीटों पर होगी काउंसलिंग
एमएड में एडमिशन के लिए 6 और 7 अक्टूबर को कंडक्ट की गई काउंसलिंग में करीब 112 से ज्यादा सीटें खाली रह गई थी। एमएड की करीब 270 सीटें हैं। काउंसलिंग में स्टूडेंट्स ने 158 सीटों पर अपनी च्वॉइस लॉक की। काउंसलिंग कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि एमएड की खाली काउंसलिंग के लिए शेड्यूल बनाकर दोबारा नोटिस जारी की जाएगी। स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के बाद ही उन्होंने काउंसलिंग कंडक्ट होने की संभावना जताई है।
Counselling schedule
डेट रैंक सब्जेक्ट
17 अक्टूबर 1 से 3,45,097 तक साइंस एंड एग्रील्चरल
18 अक्टूबर 1,50,000 तक आर्ट एंड कॉमर्स
19 अक्टूबर 1,50,001 से 2,50,000 तक आर्ट एंड कॉमर्स
20 अक्टूबर 2,50,001 से 2,70,000 तक आर्ट एंड कॉमर्स