BAREILLY: सरकारी सीटें फुल हो जाने के बाद स्टूडेंट्स के बीच बीएड कॉलेजेज में एडमिशन लेने का क्रेज काफी कम हो गया है। सैटरडे को महज ब्ख् परसेंट स्टूडेंट्स ही डॉक्यमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए कॉउंसलिंग सेंटर्स पर पहुंचे। वहीं फ्राइडे को सर्वर की गड़बड़ी सैटरडे को देखने को नहीं मिली। अलबत्ता रिजेक्टेड स्टूडेंट्स की लिस्ट आने में काफी देर हुई। क्म् और क्7 जून को जो स्टूडेंट्स अपनी कॉउंसलिंग करा चुके थे और जिन्हें कॉलेज अलॉट नहीं हुआ था, ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट फ्राइडे तक आ जानी थी, लेकिन वह सैटरडे को क्:फ्0 बजे के बाद जारी हुई। ऐसे स्टूडेंट्स अपना डीडी वापस लेने के लिए सुबह से वेट करते रहे।
79ब् स्टूडेंट्स ने कराई काउंसलिंग
सैटरडे को कुल 79ब् स्टूडेंट्स ने कॉउंसलिंग कराई। प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि आरयू के सेंटर पर करीब ब्ख्0 स्टूडेंट्स ने डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराया। केसीएमटी सेंटर के इंचार्ज डॉ। आरके सिंह ने बताया कि यहां पर करीब 900 स्टूडेंट्स को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया गया था, जिसमें से फ्7ब् स्टूडेंट्स ही डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराने पहुंचे।