Counselling में हुआ हंगामा
बीसीबी में बीकॉम की 1,040, बीए की 1,840, बीएससी मैथ्स 880 और बायो की 720 सीटें हैं। फ्राइडे को सुबह ही बीकॉम की सभी सीटें फुल हो गई। जिन स्टूडेंट्स को काउंसलिंग का मौका नहीं मिला वे डिपार्टमेंट में हंगामा करने लगे। काफी देर तक हंगामा करने के बाद उन्होंने प्रिंसिपल का घेराव भी किया।
नहीं आएगी third cut off list
बीकॉम को छोड़ बाकी सभी सब्जेक्ट्स में केवल 5-6 सीटें ही खाली हैं। प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स द्वारा फीस भरने के बाद ही स्थिति मालूम होगी। जो स्टूडेंट्स फीस जमा नहीं करेगा उसका एडमिशन निरस्त कर सीट रिक्त कर दी जाएगी। उसके बाद सभी खाली सीटों पर दोबारा एडमिशन लिए जाएंगे। उसके लिए नई कट-ऑफ लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। फस्र्ट और सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट के जो बच्चे एडमिशन से छूट गए थे उन्हें ही दोबारा एडमिशन लेने का मौका दिया जाएगा।
Classes start हो जाएंगी
सैटरडे से बरेली कॉलेज का एकेडमिक सेशन स्टार्ट हो जाएगा। यूजी के सभी बीकॉम, बीए व बीएससी और पीजी के एमए, एमकॉम फस्र्ट ईयर को छोड़ बाकी सभी कोर्सेज की क्लासेज स्टार्ट हो जाएंगी।
चेक किया जाएगा i card
चीफ प्रॉक्टर अजय शर्मा ने बताया कि एकेडमिक सेशन स्टार्ट होने पर कैंपस में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम और कर्मचारी निरीक्षण करेंगे। फॉर्म और फीस जमा करने वाले स्टूडेंट्स पर किसी प्रकार की रोकटोक नहीं रहेगी। वो अपना काम आराम से करवा सकते हैं। कॉलेज कैंपस में जो संदिग्ध दिखाई देगा उनका आईकार्ड चेक किया जाएगा। अगर उनके पास आईकार्ड नहीं होगा तो उन्हें फौरन कॉलेज कैंपस से बाहर कर दिया जाएगा।
कंप्लेन पर यहां करें फोन
सेशन स्टार्ट होने पर कैंपस में कोई अराजक गतिविधि हो, छेड़छाड़ व कोई भी अप्रिय घटना होने पर प्रिंसिपल, चीफ प्रॉक्टर और डीएसडब्लू को फोन कर सकता है। चीफ प्रॉक्टर अजय शर्मा ने बताया कि कैंपस में जगह-जगह पर तीनों के मोबाइल नम्बर प्रिंट करवा दिए गए हैं। प्रिंसिपल के नम्बर 9412293244, डीएसडब्लू के नम्बर 9412290544 और चीफ प्रॉक्टर के नम्बर 9412586108 पर कंपलेन किया जा सकता है।
बैंक में नहीं खुल रहा स्टूडेंट्स का खाता
बरेली कैंपस में स्थित स्टेट बैंक में बरेली के ही स्टूडेंट्स का खाता नहीं खोला जा रहा है। जिन स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति मिलती है उनका जिरो बैलेंस पर खाता खोला जाता है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि सिटी में रहने वाले स्टूडेंट्स को बैंक के अधिकारी उनके रीजनल ब्रांच में खाता खोलने के लिए कहते हैं। स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह से की। उन्होंने इस मैटर को सॉल्व करने का भरोसा देते हुए कहा कि वे बैंक अधिकारियों से बात करेंगे।