BAREILLY: बरेली के आयुष अग्रवाल ने एआईपीएमटी में ऑल इंडिया म्ख् रैंक अर्जित की है। जनरल कैटेगरी में इतने बेहतर रैंक पाकर आयुष श्योर हो गए हैं कि उन्हें एम्स में एडमिशन मिल जाएगा। उनके बड़े भाई दिव्य अग्रवाल भी एम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें बेस्ट एमबीबीएस स्टूडेंट का अवार्ड मिल चुका है। आयुष के फादर डॉ। विपुल अग्रवाल और मदर डॉ। अल्पना अग्रवाल दोनों पेशे से डॉक्टर हैं। एकता नगर में रहने वाले आयुष ने क्लास क्क् तक की पढ़ाई बरेली से की है। उसके बाद उन्होंने दिल्ली स्थित डीपीएस से क्लास क्ख् कंप्लीट किया। उन्होंने क्लास क्ख् के साथ ही अपनी एआईपीएमटी की तैयारी भी जारी रखी। इंटर में 97 परसेंट मा‌र्क्स स्कोर किया है, साथ ही फ‌र्स्ट अटेंप्ट में ही एआईपीएमटी को क्वालीफाई कर लिया। सैटरडे शाम रिजल्ट जारी होने के बाद घर में सेलीब्रेशन मनाने का सिलसिला जारी हो गया। पड़ोसी के अलावा आयुष के फ्रेंड्स उन्हें बधाई देने लगे। आयुष ने बताया कि रेगुलर पढ़ाई की वजह से ही वे यहां तक पहुंचे। स्कूल और कोचिंग में जो भी पढ़ा उसी दिन उसे रिवाइज किया। साथ ही प्रैक्टिस भी करते रहे। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी की बुक्स काफी मददगार साबित हुई। उन्होंने स्टूडेंट्स को टिप्स देते हुए कहा कि एनसीईआरटी की बायो की बुक्स को जरूर पढ़ें। आयुष ने बताया कि उनकी पहली प्रियॉरिटी है कि वे देश के बेस्ट डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा कर सेकें।