-- इलेक्शन कमीशन की ब्रांड एंबैसडर मालिनी अवस्थी और शायर वसीम बरेलवी ने की लोगों से वोटिंग की अपील

<-- इलेक्शन कमीशन की ब्रांड एंबैसडर मालिनी अवस्थी और शायर वसीम बरेलवी ने की लोगों से वोटिंग की अपील

BAREILLY: BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर अभिषेक प्रकाश, शायर वसीम बरेलवी और इलेक्शन कमीशन की ब्रांड एंबैसडर मालिनी अवस्थी ने मंडे को बीसीबी कॉलेज में वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम में गुब्बारों को उड़ाकर रैली की शुरुआत करीब बारह बजे की। हजारों की संख्या में मौजूद स्टूडेंट्स, प्रोग्राम पार्टनर्स और कमेटीज ने वोट अपील करते हुए बैनर, बैज, हैंडबिल्स, कैप को डिस्ट्रिब्यूट करते हुए रैली में हिस्सा लिया। रैली में सबसे आगे प्रशासन की गाडियां, सबसे पीछे मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण का बैनर और प्रशासन की गाडियां थीं। करीब एक किलोमीटर से अधिक लंबी रैली को देखने के लिए बरेलियंस में जबरदस्त उत्साह रहा।

जाम का भी माहौल

रैली के चलते कालीबाड़ी, सब्जीमंडी, कोहाड़ापीर पर जाम का माहौल रहा। रैली बीसीबी कॉलेज से शुरू होकर कालीबाड़ी, शहामतगंज, आलमगिरी गंज होते हुए करीब ढाई बजे कोहाड़ापीर के केडीएम इंटर कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई। रास्तों में पड़ रहे जनरल स्टोर से कोल्ड ड्रिंक्स, बिस्किट, आइसक्रीम, पानी की बोतल और छातों के जरिए धूप की तपिश कम करते दिखे। बेहाल होने के बाद भी यूथ ने जोशीले अंदाज में लोगों से वोटिंग की अपील की।