-हंड्रेड परसेंट से अप रहा लास्ट वीक का ओवरऑल वैक्सीनेशन

बरेली। कोरोना की दूसरी लहर की सूनामी का सामना कर चुके बरेलियंस अब इसकी संभावित तीसरी लहर की आशंका को सीरियसली लेने लगे हैं। वैक्सीनेशन को लेकर लगातार बढ़ रही अवेयरनेस इसी का परिणाम है। पहले जहां वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीनेशन कराने वालों का इंतजार रहता था, वहीं अब वैक्सीनेशन कराने वालों का यहां इंतजार करना पड़ रहा है। इसके चलते ही अब वैक्सीनेशन सेंटर्स पर निर्धारित टारगेट को अचीव किया जा रहा है। लास्ट वीक का ओवरऑल वैक्सीनेशन टारगेट हंड्रेड प्लस अचीव हुआ है।

थर्सडे को छोड़ हर दिन 100 प्लस

लास्ट वीक के वैक्सीनेशन रिकार्ड के मुताबिक मंडे से वेडनेसडे तक निर्धारित टारगेट से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। थर्सडे को यह टारगेट 89 परसेंट ही अचीव हो सका। इस दिन 9000 लोगों को वैक्सीनेट कराने का टारगेट तय किया गया था, पर 8032 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी। इसके बाद फ्राइडे और सैटरडे को भी वैक्सीनेशन का टारगेट हंड्रेड प्लस अचीव हुआ। इस तरह पूरे वीक का वैक्सीनेशन टारगेट 74800 निर्धारित था, पर जिलेभर के सेंटर्स पर 76,586 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।

वैक्सीन की हर बूंद को समझा कीमती

वैक्सीनेशन सेंटर्स पर निर्धारित टारगेट से अधिक लोगों को वैक्सीन लगने में स्टाफ की बड़ी भूमिका रही है। वैक्सीनेशन की शुरुआत में बरेली इसकी वेस्टेज के मामले में शासन के निशाने पर रहा था। इसके बाद डीआईओ ने अपने पूरे स्टाफ को अवेयर किया और वैक्सीन की एक वायल में निर्धारित 10 जगी 11 डोज होने की भी जानकारी दी। इसके बाद स्टाफ ने भी वैक्सीन की हर बूंद की कीमत समझी और एक वायल से 10 जगह 11 लोगों को वैक्सीनेट करने में सफलता पा ली। इसी का नतीजा है कि अब पर डे निर्धारित टारगेट से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो पा रहा है।

यह रहा वीक का वैक्सीनेशन डाटा

दिन : टारगेट : अचीवमेंट : परसेंटेज

26 जुलाई: 11300 : 11829 : 104.68

27 जुलाई: 9000 : 9309 : 103.43

28 जुलाई : 8500 : 8781 : 103.31

29 जुलाई: 9000 : 8032 : 89

30 जुलाई : 20000 : 21261 : 106

31 जुलाई: 17000 : 17374 : 102.30